logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Wagner's alloy
वैग्नर मिश्रातु उच्च तन्यता और आधातवर्ध्यता वाला मिश्रातु जिसमें 0.8 प्रतिशत विस्मथ, 10 प्रतिशत ऐन्टिमनी, 3 प्रतिशत जस्ता और 1 प्रतिशत तांबा होता है। इसका उपयोग खोखले बर्तनों, छुरी काँटे, भोजन पात्रों और आभूषणों में होता है।

Warner's metal
वार्नर धातु एक तन्य और आधातवर्ध्य वंग मिश्रातु जिसमें 37 प्रतिशत वंग, 26 प्रतिशत विस्मथ, 26 प्रतिशत निकैल और 11 प्रतिशत कोबाल्ट होता है। इसका उपयोग भोजन पात्रों और खोखले, पात्रों में होता हैं।

Warpage
विंकुचता 1. किसी भी उत्पाद के कर्मण के दौरान अथवा कर्मण के बाद, उसके आकार में उत्पन्न अवांछनीय विरूपण। 2. किसी संचक में पिंडन और सामान्य ताप के बीच संकुचन के अतिरिक्त अन्य प्रकार का विरूपण।

Water quenching
जल शमन देखिए-- Quenching

Wear resistance
क्षरणरोध संघट्ट, अपघर्षण, घर्षण, संक्षारण और ऊष्मा के कारण होने वाले विनाशकारी प्रभावों का प्रतिरोध करने की किसी धातु की क्षमता। उच्च कार्बन संचक इस्पात और कुछ मिश्रातु इस्पात क्षरणरोधी होते हैं। मार्टेम्परन,. ऑस्टेम्परण जैसे ऊष्मा उपचारों तथा प्रेरण-कठोरण, कार्बुराइजन, नाइट्राइडन जैसे पृष्ठ उपचारों द्वारा क्षरणरोध बढ़ाया जा सकता है।

Weathering
अपक्षयन अयस्क को लंबी अवधि तक वायुमंडल में खुला छोड़ देना जिसके फलस्वरूप सल्फाइड अंश के ऑक्सीकरण से सल्फेट प्राप्त होता है। प्राप्त सल्फेट वर्षा में धुल जाते हैं।

Wedge gate
वेज द्वार देखिए-- Gate

Welch's alloy
वेल्च मिश्रातु कम गलनांक वाला वंग मिश्रातु जिसमें 52 प्रतिशत वंग और 48 प्रतिशत रजत होता है। इसका उपयोग दाँतों को भरने में किया जाता है।

Weldability
वेल्चनीयता किसी वेल्डिंग प्रक्रम द्वारा धातुओं के जुड़ने की क्षमता ताकि प्राप्त बेल्डित संधि संतोषजनक कार्य करे। यह क्षमता इन बातों पर निर्भर करती है। (क) धातु के भागों का संघटन (ख) पूरक छड़ का संघटन (ग) वेल्डन प्रक्रम में प्रयुक्त विशिष्ट तकनीक।

Weld cracking test
वेल्ड-दरारण परीक्षण संयत नियंत्रित अवस्थाओं में प्रायोगिक वेल्ड बनाने के परीक्षण। यह मूल धातु अथवा इलेक्ट्रोड के परीक्षण के लिए किया जाता है। ये परीक्षण कई प्रकार के होते हैं।


logo