logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Zam metal
जैम धातु यशद मूल मिश्रातु जिसमें ऐलुमिनियम और कुछ पारा होता है। इसका उपयोग यशद लेपी ऐनोड के रूप में किया जाता है।

Z-alloy
जेड-मिश्रातु ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 6.5 प्रतिशत Ni और 0.5 प्रतिशत Ti होता है। यह गर्षणरोधी और अत्यंत कठोर होता है। इसका उपयोग औसतन भारी कमानियों के निर्माण में होता है।

Zebra roof
जेबरा छत सिलिकामय ईटों और क्षारकीय ईंटों को बारी बारी से लगाकर भट्टी की छत बनाना। इस प्रकार की छत उन स्थलों में बनाई जाती है जो सबसे अधिक घिसते हैं। सिलिका अधिक मजबूत होती है किंतु क्षारकीय ईंटों की अपेक्षा शीघ्र घिसती है। इस प्रकार क्षारकीय ईंट आगे निकलकर सिलिकामय ईंटों को संरक्षण प्रदान करती हैं और सिलिकामय ईंटे, छत को सहारा देती है।

Zine dust
यशद धूलि, जस्त धूलि प्रगलन भट्टियों से निकलने वाले गैसीय यशद के संघनन से प्राप्त उत्पाद। तूसर रंग के इस यशद चूर्ण में जिंक ऑक्साइड का लेप लगा होता है। इसे गलित धातु के कणीकरण से भी प्राप्त किया जाता है। इसका उपयोग संक्षारण से धातुओं की रक्षा करने के लिए शेरार्डीकरण में, कृत्रिम रबर और स्नेहकों के निर्माण में होता है। अत्यंत शुद्ध यशद का उपयोग सायनाइड प्रक्रम द्वारा सोने और चाँदी के अवक्षेपण के लिए होता है। आ0ध0 लगभग 7.1।

Zineite
जिंकाइट जस्त-अयस्क जिसमें लगभग 80 प्रतिशत जिंक-ऑक्साइड, ZnO, होता है। इसमें सभी अयस्कों की अपेक्षा जस्ते की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है किंतु इसके निक्षेप अधिक मात्रा में नहीं पाए जाते। इसका उपयोग जिंक ह्वाइट के उत्पादन में होता है जो एक वर्णाक है। इसके रंगीन नमूने भी मिलते हैं जो अपद्रव्यताओं के कारण रंगीन होते हैं। रंगीन नमूनों का उपयोग कीमती पत्थरों के रूप में होता है।

Zinc spar
जिंक स्पार, यशद स्पार देखिए-- Smithsonite

Zircalloy
जर्केलॉय जर्कोनियम आधारित एक सफल मिश्रातु जो जल प्रशीतित प्ररूपी न्यूक्लय रीएक्टरों में प्रयोग होता है। यह संक्षारणरोधी है और इसमें पर्याप्त सामर्थ्य होती है। एक प्ररूपी जर्केलॉय का संघटन इस प्रकार है : टिन 1.5% Fe 0.12%, Cr 0.10% तथा Ni 0.5% और इसका तनन सामर्थ्य 470 मोगान्यूटनशमी होती है। इस मिश्रातु का प्रयोग न्यूक्लय रीएक्टरों में ईंधन आच्छादन के लिए होता है।

Zircon
जरकॉन जर्कोनियम का सबसे अधिक महत्वपूर्ण सिलेकेट, ZrSiO₄। यह ग्रेनाइट, साइनाइट और डायोराइट आदि सभी प्रकार की आग्नेय शैलों के साथ पाया जाता है। यह कणिकामय चूना पत्थर में भी पाया जाता है। शुद्ध जरकॉन में लगभग 33 प्रतिशत सिलिकन और 67 प्रतिशत जर्कोनियम धातु होते हैं। यह चतुष्फलकीय प्रिज्मों में क्रिस्टलित होता है। यह हरे, पीले, रंगहीन अथवा कभी-कभी नीले या लाल रंगों में मिलता है जिनका बहुमूल्य पत्थरों के रूप में उपयोग होता है। इसका अपघर्षक के रूप में भी उपयोग होता है। आ0ध0 4.7 कठोरता 7.5, परावर्तनांक 2.25।

Z-metal
जैड-धातु एक पर्लाइटी आधातवर्ध्य लोहा जिसमें 0.75 से 1.25 प्रतिशत मैंगनीज, 1 प्रतिशत सिलिकन, 1 प्रतिशत तक तांबा और 2.0--2.6 प्रतिशत कार्बन होता है (0.3--0.8 प्रतिशत संयुक्त कार्बन)। इसका उपयोग पंपों आदि में किया जाता है।

Z-nickel
जैड-निकैल निकैल मिश्रातु जिसमें निकैल के अतिरिक्त 0.02 प्रतिशत तांबा, 0.2 प्रतिशत लोहा, 0.2 प्रतिशत सिलिकन और 0.2 प्रतिशत मैंगनीज होता है। काल कठोरण के फलस्वरूप यह अत्यंत मजबूत हो जाता है। इसलिए इसका उपयोग तप्त बेल्लित और अतप्त कर्षित सेक्शनों मे किया जाता है।


logo