logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Narris process
नैरिस प्रक्रम सीसे के परिष्करण विधि का एक चरण जिसमें सीसा धातु से बिस्मथ पृथक करने के बाद कैल्सियम, मैग्नीशियम और ऐन्टिमनी को अलग किया जाता है। इन अपद्रव्यों को सोडियम नाइट्रेट की सूक्ष्म मात्रा का उपयोग कर क्षार-क्लोराइड संगलन द्वारा पृथक किया जाता है।

Native metal
प्राकृत धातु वह धातु जो पृथ्वी में असंयुक्त अथवा धात्विक रूप में पाई जाती है। जैसे सोना, चाँदी आदि।

Natural ageing
प्राकृतिक कालप्रभावन 1. किसी धात्विक अतिसंतृप्त ठोस विलयन का सामान्य वायुमंडल ताप पर स्वतः काल-प्रभावन। 2. वायुमंडलीय ताप पर कुछ धातुओं और मिश्रातुओं में धीरे-धीरे संरचनात्मक परिवर्तन लाने वाला प्रक्रम। देखिए-- Hardening के अंतर्गत Age hardening भी

Natural draught
प्राकृतिक प्रवात देखिए-- Draught के अंतर्गत

Natural hardening
प्राकृतिक कठोरण देखिए-- Hardening

Naval brass
नौ पित्तल देखिए-- Brass

Navy bronze
नेवी कांस्य ताम्र मिश्रातु जिसमें 86--90% तांबा, 5.5--6.5% वंग, 1--2% सीसा और शेष जस्ता होता है। संक्षारणरोधी होने के कारण इसका उपयोग भाप पाइप फिटिंग, गियरों, बुशों और बेयरिंगों के लिए किया जाता है।

Necking
ग्रीवायन अधिकांश तनन-परीक्ष्य वस्तुओं में टूटने से पहले अनुप्रस्थ-काट-क्षेत्रफल में होने वाली कमी। यह तन्य पदार्थों का एक विशेष लक्षण है। परीक्ष्य पदार्थ जितना अधिक तन्य होगा, ग्रीवायन भी उतना ही अधिक होगा। वस्तु का भंजन इसी क्षेत्र में होता है।

Necking down
ग्रीवायन ग्रीवायन की क्रिया। देखिए-- Necking

Needle bronze
सूचीयित कांस्य ताम्र मिश्रातु जिसमें 84.5% तांबा, 5.5% जस्ता, 8% वंग और 2% सीसा होता है। उत्तम मशीननीयता और संक्षारणरोधी होने के कारण इसका उपयोग संक्षारित होने वाले जटिल मशीनित हिस्सों को बनाने के लिए किया जाता है।


logo