logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Rabbling
रैबलन गलित धातु कुंड को अथवा भट्टी के हार्थ में तप्त अयस्क के घान को विलोडित करने की प्रक्रिया ताकि मिश्रण-क्रिया भलीभाँति हो जाए।

Racking motion
प्रचयन गति रैक और पिनियन द्वारा किसी वस्तु में उत्पन्न गति।

Radenthein process
रैडेंथिन प्रक्रम देखिए-- Hansgrig process

Radial structure
अरीय संरचना शुद्ध धातुओं और कुछ यूटेक्टिकों का अभिलक्षण जिसमें क्रिस्टल केंद्र से बाहर की ओर बनते हैं।

Radiation
विकिरण (क) विद्युत-चुंबकीय तरंगों के रूप में उत्सर्जित ऊष्मा। बढ़ते हुए तरंग दैर्ध्य के क्रम में वे हैं-- कॉस्मिक विकिरण, गामा विकिरण, ऐक्स-किरण, पराबैंगनी विकिरण, द्रश्य प्रकाश, अबरक्त विकिरण और रेडियो तरंग। (ख) मध्यवर्ती माध्यम को गरम किए बिना स्रोत से ग्राही तक ऊष्मा के अंतरण का प्रक्रम। उदा0 सूर्य से पृथवी द्वारा प्राप्त ऊष्मा। प्राथमिक विकिरण (Primary radiation)-- सीधे किसी स्रोत से उत्पन्न विकिरण को प्राथमिक विकिरण कहते हैं। द्वितीयक विकिरण (Secondary radiation) जब ऐक्स-किरणें अथवा किसी प्रकार का रेडियोऐक्टिव विकिरण किसी द्रव्य से टकराता है तो द्वितीयक विकिरण उत्पन्न होता है जो उसे उत्पन्न करने वाले प्राथमिक विकिरण से बहुत कमजोर होता है।

Radiation damage
विकिरण क्षति परमाण्विक कणों के किरणन द्वारा धातुओं के यांत्रिक गुणधर्मों का निम्नीकरण। नाभिकीय रिएक्टरों के क्रोडों को संयत करने के लिए प्रयुक्त, दाब-पात्रों पर इसका प्रभाव विशेष महत्व का है। न्यूट्रॉन किरणन से इस्पातों के पराभव-बिंदु, तनन-सामर्थ्य, कठोरता, भंगुर विभंग संक्रमण ताप और विरूपण-दर में वृद्धि हो जाती है।

Radiation pyrometer
विकिरण उत्तापमापी देखिए-- Pyrometer

Radioactive metals
रेडियोऐक्टिव धातु धातुओं का एक वर्ग जिनका उच्च परमाणु-भार होता है। इनके परमाणु-नाभिक विघटित होकर अपेक्षाकृत मंद गति वाले धन आवेशित कण, हल्के और तीव्र गति वाले, ऋण आवेशित β-कण और गामा किरणों को उत्पन्न करते हैं। न्यूट्रॉनों द्वारा बमबारी से किसी भी धातु को रेडियो ऐक्टिव बनाया जा सकता है।

Radio frequency induction furnace
रेडियो आवृत्ति प्रेरण भट्टी अल्प मात्रा में (2 से 10 किलो ग्राम तक) मिश्रातुओं को गलाने के लिए विकसित भ्राष्ट्र। किसी विशिष्ट भ्राष्ट्र में 600 किलोसाइकिल प्रति सेकंड तक आवृत्ति होती है। इसके लिए किसी विशेष नींव की आवश्यकता नहीं होती है औऱ छोटे यूनिट सुबाह्य होते हैं।

Radiography
विकिरणीचित्रण धातुओं अथवा अन्य अपारदर्शी वस्तुओं के आंतरिक परीक्षण की विधि। इसका उपयोग स्थायी रिकार्ड रखने के लिए फोटोग्राफों को बनाने के लिए होता है। इसके लिए ऐक्स-किरणों अथवा गामा-किरणों का प्रयोग किया जाता है। धातुओं में विद्यमान दोषों का पता लगाने का एक अविनाशी परीक्षण है।


logo