logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Tabling
मंचन अयस्कों के सांद्रण की एक विधि, जिसमें खनिजों को जल में विक्षोभित कर स्तरित किया जाता है। इसमें मंच, क्षैतिज में अनुप्रस्थ (चौड़ाई) दिशा में कुछ झुके होते हैं और इनका कुछ भाग झिरीदार और कुछ चिकना होता है। इन्हें लंबाई में तेजी से आगे और पीछे की ओर असमभिततः हिलाया जाता है। मंच के ऊपर रखा अयस्क और जल मिश्रण अनुप्रस्थ दिशा में एक छोर की ओर चलता जाता है। इस विधि में अधिक धनत्व वाले और सूक्ष्म कण लंबाई की दिशा में और कम घनत्व वाले और बड़े कण चौड़ाई की दिशा में गतिशील होते हैं।

Tagging
टैगन किसी छड़ अथवा नलिका के सिरे को शुंडाकार या नुकीला बनाना ताकि उसे कर्षण रूपदा से निकाला जा सके।

Tail point
पुच्छ बिंदु संचन में, प्रयुक्त क्रोड पर विद्यमान एक प्रकार का प्रक्षेप। इसमें संचक-संधि के नीचे एक छिद्र किया जाता है। इसे D-- प्रिंट भी कहते हैं।

Tailings
पुच्छन, पछोड़न अयस्क-प्रसाधन की विभिन्न प्रक्रियाओं का उद्देश्य, अवशेषांश की मात्रा कम करना है और मूलांश की मात्रा बढ़ाना है। इस प्रकार एक अथवा एक से अधिक सांद्र प्राप्त होते हैं और अवशिष्ट में बहुत कम खनिज बचा रहता है जिसे फेंक दिया जाता है। इसे पछोड़न कहते हैं।

Tale
टैल्क मैग्नीशियम का जलयोजित सिलिकेट 3Mg(), 4SiO₂ H₂O। यह संहिता रूप में पाया जाता है जिसकी शल्कित संरचना होती है। अतः यह लचीली प्लेटों में विपाटित हो जाता है। स्टिएटाइट अथवा सेलखड़ी इसका संहति रूप है। इसकी विभिन्न किस्मों का उपयोग अलंकरण पात्रों को बनाने में होता है। कठोरता 1. आ0 ध0 2.7-2.8।

Talmi gold
टाल्मी स्वर्ण एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 86-90 प्रतिशत तांबा, 9--12 प्रतिशत यशद, 0--1 प्रतिशत वंग तथा वंग के स्थान पर 0.3 प्रतिशत तक सोना होता है। यह चमकीला और संक्षारणरोधी होता है। इसका उपयोग सजावट की वस्तुओं को बनाने में होता है।

Tandem furnaces
अनुक्रमिक भट्टी एक विशिष्ट क्रम में व्यवस्थित भट्टियाँ।

Tandem metal
टेंडम मेटल कम गलनांक वाला एक सीस-मिश्रातु जिसमें 6 प्रतिशत वंग, 1.7 प्रतिशत ऐन्टिमनी और शेष सीसा होता है। इसका उपयोग बेयरिंगों में किया जाता है।

Tandem mill
अनुक्रमिक मिल एक लाइन में स्थित बेलन-स्टैंडों की एक श्रेणी जो एक यूनिट की भाँति काम करते हैं। इन बेलनों में एक नियत बेल्लन-अंतराल होता है और प्रत्येक बेलन पहले सेट की अपेक्षा अधिक तेज घूमता है ताकि बढ़ी हुई लंबाई की पूर्ति की जा सके। इस मिल का उपयोग, तप्त और अतप्त दोनों प्रकार की बेल्लन मिलों में होता है।

Taper sectioning
शुंड परिच्छेदन परिष्कृत धातु चित्रण तकनीक जिसका उपयोग धातुओं के पृष्ठ की समोच्च रेखाओं अथवा संरचनाओं के परीक्षण के लिए किया जाता है। इसमें परीक्ष्य भाग को पृष्ठ की अपेक्षा तिरछा काटा जाता है जिससे शुंडाकार भाग प्राप्त होता है जब कि पृष्ठीय समोच्च रेखा का ऊर्ध्वाधर अवयव, क्षेतिज की अपेक्षा पर्याप्त अवर्तित होता है।


logo