logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Pachuca tank
पचुका टंकी इस्पात की बनी शंक्वाकार तली की एक बेलनाकर टंकी। साधारणतया इसका उपयोग बारीक अयस्क अथवा सांद्र के निक्षालन के लिए होता है। टंकी के बीच में एक चौड़ी नली होती है। जिसके निचले खुले सिरे पर एक एअर-लाइन का तुंड प्रविष्ट किया जाता है। हवा को दाब पर एअर-लाइन में भेजा जाता है जहाँ से वह चौड़ी नली में चली जाती है जिसे 'वायु उत्कर्षण नलिका कहते हैं। टंकी में हवा के द्वारा द्रव के प्रक्षोभन से पदार्थ टंकी में ऊपर चला जाता हैं और इस प्रकार उसका परिसंचरण हो जाता है।

Package mill
लघु बेल्लन मिल एक छोटी बेल्लन-मिल जिसमें लगभग 650 मीटर प्रति मिनट की दर से तांबे से लेकर जंगरोधी इस्पात तक किसी भी वस्तु की पतली पट्टियों को बेलकर लपेटा जाता हैं।

Packalloy
संकुल मिश्रातु ऊष्मा उपचार्य ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 4% Cu, 1.5% Si और 4% Ni होता है। इसका उपयोग डाई-संचकन में होता है।

Pack carburizing
संकुल कार्बुरण देखिए-- Case hardening Carburizing के अंतर्गत

Pack rolling (ply rolling)
संकुल बेल्लन तप्त-बेल्लन की एक विधि जिसमें चादरों के पट्टे को गरम कर क्रमशः बेल्लन मिल से तब तक गुजारा जाता है जब तक उनकी वांछित मोटाई प्राप्त न हो जाए। उसके बाद प्रत्येक चादर को पृथक कर लिया जाता है। यह विधि मुख्यतः पतली चादरों को बनाने के काम आती है।

Palladium copper
पैलेडियम तांबा एक पैलेडियम मिश्रातु जिसमें 70% पैलेडियम, 25% तांबा, 1% तक निकैल और शेष ऐलुमिनियम होता है। यह अचुंबकीय और संक्षारणरोधी होती है। इसका उपयोग यथार्थ घड़ियों औऱ बालकमानी बनाने में होता है।

Pantal
पैन्टल ऊष्मा उपचार्य पिटवाँ और ढलवाँ ऐलुमिनियम मिश्रातुओं का वर्ग, जिनमें Si, Mg, Mn, Ti, और Fe होते हैं। इनका प्रयोग खाद्य वस्तुओं को बनाने वाली मशीनरी में और रबर तथा प्लास्टिक संसाधन में होता है।

Paramagnetism
पराचुंबकत्व देखिए-- Magnatism

Parent metal
जनक धातु (1) वेल्डिंग अथवा कर्तन में वह धातु जिसका वेल्डिंग किया गया हो अथवा जिसे काटा गया हो। (2) द्विधात्विक चादरों अथवा प्लेटों में अधिक मोटी चादर अथवा प्लेट जैसे स्तरित धातुओं में। (3) पट्टन, लेपन आदि प्रक्रमों में वह धातु जिसे पट्टित करना हो या जिस पर लेप चढ़ाना हो। (4) किसी मिश्रातु का प्रमुख धात्विक तत्व जिसके नाम पर मिश्रातु का उच्चारण किया जाता है, जैसे ऐलुमिनियम मूलक मिश्रातु आदि।

Paris metal
पैरिस धातु एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 3% यशद, 2% वंग, 6--16% निकैल, 1% कोबाल्ट, 1.5% लोहा और शेष तांबा होता है। मजबूत और संक्षाणरोधी होने के कारण इसका उपयोग मूर्तियों को बनाने में किया जाता है।


logo