logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

X-alloy
एक्स-मिश्रातु ऊष्मा उपचार्य ऐलुमिनियम मिश्रातु जिसमें 3.5 प्रतिशत Cu, 0.6 प्रतिशत Si, 1.25 प्रतिशत Fe, 0.6 प्रतिशत Mg और 0.6 Ni होता है। मजबूत होने के कारण इसका उपयोग सामान्य इंजीनियरी कार्यों और पिस्टनों के निर्माण में होता है।

Xantal
ऐक्सन्टल एक ताम्र मिश्रातु जुसमें 81--90 प्रतिशत तांबा 0-1 प्रतिशत जस्ता, 0--4 प्रतिशत निकैल, 8--11 प्रतिशत ऐलुमिनियम और 0--4 प्रतिशत लोहा होता है। यह मजबूत और तन्य होता है तथा इसका उपयोग ढलवाँ और पिटवाँ रूप में होता है।

X-ray diffraction
ऐक्स--किरण विवर्तन देखिए-- Diffraction

X-ray flourescence analysis
ऐक्स-किरण प्रतिदीप्ति विश्लेषण किसी प्रतिदर्श के परमाणुओं से एक्स-किरणों का उत्सर्जन। अभिलाक्षकणिक ऐक्स विकिरण के तरंग ईर्ध्य (अथवा ऊर्जा) द्वारा उपस्थित तत्व को पहचाना जाता है। इस विकिरण की तीव्रता, उपस्थित अवयव की सांद्रता का माप होती है। यह रासायनिक विश्लेषण की महत्वपूर्ण तकनीक हैं।


logo