logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Sack mill
सैक मिल देखिए-- Universal mill

Sacrificial anode
उत्सर्ग ऐनोड यशद, मैग्नीशियम या इस्पात की छड़ या चादर जिन्हें कभी-कभी संक्षारण वस्तु भी कहते हैं उत्सर्जित हो कर ऐसी धातु की रक्षा करती है जिसका अन्यथा संक्षारण हो जाता है। देखिए-- Cathodic protection भी।

Sacrificial corrosion
उत्सर्गी संक्षारण यह परिघटना जिसमें किसी धातु की, दूसरी धातु की कीमत पर संक्षारण से रक्षा की जाती है। दूसरी धातु पहली की अपेक्षा विद्युत रासायनिक श्रेणी में विद्युत ऋणी होती है। उदाहरणार्थ जस्तेदार लोहे में छोटी सी दरार होने पर वायुमंडलीय नमी की उपस्थिति में साधारण गैल्वेनी सेल बन जाता है। इसमें जस्ता विलयन में चला जाता है जबकि लोहा असंक्षारित रहता है। इस प्रकार जस्ता स्वयं को उत्सर्ग कर लोहे को संक्षारित होने से बचाता है।

Sacrificial protection
उत्सर्गी रक्षण यशद आदि कुछ धातुओं का गुण विशेष जिसका लेप चढ़ाकर लोहे या इस्पात को जंग लगने से बचाया जाता है। यह आवश्यक नहीं कि यह लेप संपूर्ण सतह को ढके। बिना लेपित किसी भाग पर यदि जंग लगती है तो उसका बचाव स्वयं संक्षारण-उत्पादों द्वारा हो जाता है।

Saddening
स्वल्पपारण दाब मिल अथवा बेलन मिल में अथवा घन द्वारा पिंड पर लगातार हल्के प्रहार करना। इस क्रिया का उद्देश्य त्वचा को तोड़ना है ताकि भारी यूनन के लिए पुनर्तपिन से पहले स्थूल क्रिस्टलीय संरचना के कारण उत्पन्न आरंभिक भुरभरेपन को हटाया जा सके।

Salamander
सैलामेंडर धातु की वह मात्रा जो धमन भट्टी के बुझने के बाद हार्थ के तल में पाई जाती है। यह पिघले लोहे और भट्टी के तल के उच्चतापसह पदार्थ की क्रिया से बनती है। इसका गलनांक बहुत अधिक होता है इस कारण यह भट्टी में इकट्ठा होती जाती है और इसकी मात्रा बढ़ती जाती है। इसे बियर (Bear) भी कहते हैं।

Saleable steel
बिक्री योग्य इस्पात इस्पात के पिंड, ब्लूम, बिलेट, अर्धपरिसज्जित अथवा परिसज्जित संरचनाएँ (कोण, आकृतियाँ, खंड) जिन्हें बाजार में बिक्री के लिए भेजा जाता है। इन उत्पादों के परित्यक्त अंश को बिक्री योग्य इस्पात नहीं कहते। इस अंश को स्क्रेप के रूप में बेच दिया जाता है अथवा इस्पात बनाने के लिए पुनः संयंत्र में भेज/ डाल दिया जाता है।

Salge metal
साल्गे धातु कम घर्षण वाला यशद मिश्रातु जिसमें 10 प्रतिशत वंग, 1 प्रतिशत सीसा और 4 प्रतिशत तांबा होता है। इसका उपयोग बेयरिंगों में होता है।

Salt bath
लवण अवगाह एक अवगाह जिसमें लवणों का मिश्रण होता है। इसका उपयोग धातुओं और मिश्रातुओं के ऊष्मा-उपचार के उद्देश्य से उनके तापन अथवा नियंत्रित-शमन के लिए होता है। भिन्न तापों पर भिन्न लवण इस्तेमाल किए जाते हैं। उदाहरणार्थ पायन के लिए सोडियम और पोटैशियम नाइट्रेट तथा कठोरण के लिए सोडियम सायनाइट और सोडियम, पोटेशियम, बेरियम और कैल्सियम के क्लोराइडों का प्रयोग किया जाता है।

Salt bath furnace
लवण अवगाह भ्राष्ट्र गलित लवण के कुंड को रखने के लिए प्रयुक्त एक भ्राष्ट्र। लवण को गलाने के लिए आवश्यक ऊष्मा, विद्युत प्रतिरोध द्वारा उत्पन्न की जाती है। इसमें ऊष्मा-उपचार ब्रेजन आदि के लिए धातु की वस्तुओं को डुबाया जाता है।


logo