logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Vacuum degassing
निर्वात विगैसन देखिए-- Gassing

Vac. Melt.
वैकमेल्ट निकैल मिश्रातुओं की श्रेणी जिनमें 60--77.5 प्रतिशत निकैल, 15--20 प्रतिशत क्रोमियम, 0.5-16.5 प्रतिशत लोहा तथा अल्प मात्रा में मैगजीन और मॉलिब्डेनम होता है। ये ऊष्मारोधी होते हैं। तथा इनका उपयोग मिश्रातु के संघटन के अनुसार भिन्न-भिन्न ताप पर उपयुक्त प्रतिरोधी तारों के निर्माण के लिए किया जाता है।

Vacuum metallurgy
निर्वात धातुकर्मिकी निर्वात में प्रेरण-तापन द्वारा उच्च ताप पर धातुओं का उपचार करना। उच्च निर्वात से निम्न प्रक्रमों के लिए पूर्णतया अक्रिय परिवेश प्राप्त होता हैं-- (क) ऊष्मा-उपचार, जिसे निर्वात--ऊष्मा उपचार कहते हैं। (ख) सिन्टरण, जिसे निर्वात-सिन्टरण कहते हैं। (ग) गलन, जिसे निर्वात-गलन कहते हैं। साथ ही इसमें धातुओं में धुली और अधिशोषित गैसें भी पृथक हो जाती हैं जिसे निर्वात विगैसन कहते हैं। कम दाब पर कई धातुओं के आसवन ताप इतने कम हो जाते हैं कि उनका शोधन हो सकता हैं।

Vacancy
रिक्तिका देखिए-- Lattice defect के अंतर्गत

Vacuum arc degassing
निर्वात आर्क विगैसन देखिए-- Vacuum metallurgy

Vacuum degassed steel
निर्वास विगैसित इस्पात वह इस्पात जिसका निर्वात में उपचार कर गैसों को पृथक कर दिया गया हो।

Value
वैल्यू किसी अयस्क अथवा खनिज का वांछनीय अवयव।

Value metal
वाल्व धातु एक ताम्र-मिश्रातु जिसमें 81 प्रतिशत तांबा, 9 प्रतिशत जस्ता और 3 प्रतिशत वंग होता है। यह चर्मल होता है और इसका उपयोग दाब वाल्वों और नलसाज का सामान बनाने में किया जाता हैं।

Van Arkel process
वान अर्कल प्रक्रम वाष्पशील हैलोजन यौगिक के ऊष्मीय अपचयन द्वारा शुद्ध तन्य धातु बनाने का प्रक्रम। देखिए- Iodine process और Crystal bar process भी

Vanadinite
वैनेडिनाइट सीसे का वैनेडेट और क्लोराइड, 3pb₃V₂O₈ー Pbcl₂, जो सीसे का एक प्रमुख अयस्क है। अन्य सीस-खनिजों के साथ यह चमकीले रूधिर लाल षट फलकीय क्रिस्टलों अथवा लाल, नारंगी या पीली पपड़ी के रूप में पाया जाता है। वह मिमेटाइट और पायरमॉरफाइट का समाकृतिक है।


logo