logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Occlusion
अधिधारण किसी धातु द्वारा गैसों या ठोसों की धारण-क्षमता को व्यक्त करने अथवा किसी अवक्षेप द्वारा विद्युत अपघट्य के अवशोषण को व्यक्त करने की विधि इसकी कोई सुनिश्चित प्रक्रिया नहीं है। किसी गैस और धातु के संदर्भ में इसका अर्थ साधारण अधिशोषण अथवा किसी गैस के परमाणुओं या अणुओं द्वारा धातु-जालक का वेधन है जिसके फलस्वरूप अंतराकाभ्री यौगिक (Interstitial compounds) बनते हैं। पैलेडियम द्वारा हाइड्रोजन का अधिधारण इसका उदाहरण है। ठोसों द्वारा धातुओं के संदूषण में इसका अर्थ धातु द्वारा धातुमल का अधिधारण है जो संभवतः एक यांत्रिक प्रक्रम है।

Oda metal
ओडा धातु एक ताम्र-मिश्रातु जिसमें 45--65% तांबा, 27-45% निकैल, 1-10% मैंगनीज और 0.5-3% लोहा होता है। इसका उपयोग संचकों और पिटवाँ रूप में भाप तथा रासायनिक संयंत्रों में किया जाता है।

O.F.H.C. copper(oxygen free high conductivity copper)
आ. मु. उ. चा. ताम्र (ऑक्सीजन मुक्त उच्च चालकता ताम्र) एक प्रकार का तांबा जिसमें न तो ऑक्सीजन होती है और न ही फॉस्फोरस, यशद, सिलिकन कैल्सियम, लीथियम आदि विऑक्करण तत्व होते हैं। इनकी उपस्थिति से तांबे की विद्युत चालकता, टफ पिच तांबे से भी कम हो जाती है। हाइड्रोजन भंगुरता कम होने के कारण यह टफ पिच तांबे से अच्छा होता है।

Off iron
अप-लोह कच्चा लोहा जिसका वांछित संघटन न हो।

Off take
नलिका (आफ्टेक) धमन भट्टी के शीर्ष पर स्थित एक बड़ा छिद्र जिसमें से होते हुए गैसें अधोवाह (Downtake) की ओर जाती हैं।

Ohmetal
ओमेटल एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 9% मैंगनीज और 3.5% निकैल होता है। उच्च विद्युतरोधी होने के कारण इसका उपयोग विद्युतरोधी तार मानक कुण्डलियों में किया जाता है।

Oil and whitening test
तेल-श्वेतन परीक्षण देखिए-- Nondestructive test के अंतर्गत Penetrant technique

Oillite
आयलाइट एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 88--90% तांबा, 10-12% वंग, 0.1%--0.2% फॉस्फोरस, ग्रेफाइट पाउडर और लोहा (अधिकतम 1%) होता है। यह रंध्रमय होता है और अपने आयतन के 35% तेल का अवशोषण करता है। इसका उपयोग औजारों, उच्च गति मशीनरी और घड़ियों में मृदुस्नहेहक बेयरिंगों के रूप में होता है।

Oil hardening
तेल कठोरण देखिए-- Quenching के अंतर्गत Oil quenching

Oil quenching
तेल शमन देखिए-- Quenching


logo