logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Borchers Schmidt process
बोचर्स-श्मिट प्रक्रम ऐलुमिनियम परिष्करण का एक प्रक्रम जिसमें पारद का पृथकन माध्यम के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Bornite
बोर्नाइट तांबे का महत्वपूर्ण स्रोत। इसमें लोहे और तांबे के सल्फाइड होते हैं। इसमें धातु की मात्रा भिन्न-भिन्न होती है किंतु औसत संघटन कोड, 5Cu₂S, Fe₂S₃ द्वारा व्यक्त किया जा सकता है। कठोरता 3. आपेक्षिक घनत्व 4.9-- 5.4।

Bossing
बॉसन घन-ताड़न द्वारा आघातवर्ध्य धातुओं को (जैसे सीस चादर को) रूप देने की क्रिया इस शब्द का प्रयोग बेलन-पृष्ठों के रुक्षण के लिए भी होता है ताकि बेलन के समय धातु पर उनके दंश में सुधार किया जा सके।

Botton gating
अधस्तल द्वारण देखिए-- Gating के अंतर्गत

Bower-Barff process
बावर-बार्फ प्रक्रम इस्पात उत्पादों का जंगरोधी उपचार। इसमें इस्पात की वस्तुओं को बंद रिटार्ट में लगभग 870°C तक गरम किया जाता है। तत्पश्चात् अतितप्त भाप को अन्तः क्षिप्त किया जाता है जिससे आयरन ऑक्साइड, Fe₃O₄+Fe₂O₃, की परत बन जाती है। ऑक्साइडों को कम करने के लिए कार्बन मोनोक्साइड बाद में अंतः क्षिप्त की जाती है। इस क्रिया को तब तक दोहराते रहते हैं जब तक वांछित मोटाई की चुंबकीय ऑक्साइड परत प्राप्त न हो जाए।

Box annealing
पेटी अनीलन देखिए-- Annealing के अंतर्गत

Bragg's reflection
ब्रैग परावर्तन किसी क्रिस्टलीय पदार्थ से विवर्तित अथवा परावर्तित होने वाले वैद्युत-चुंबकीय परावर्तन, जो ब्रैग-नियम का पालन करते हैं। ब्रैग नियम इस प्रकार है-- nᄉ=2d SinQ जबकि d' जालक-तलों के मध्य अंतराल, Q तलों तथा आपाती पुंज के बीच बना कोण, n एक पूर्णांक तथा ᄉ तरंग-दैर्ध्य है।

Brale indentor
ब्रेल दंतुरक एक शंक्वाकार हीरक दंतुरक जिसका उपयोग रॉकवेल कठोरता--परीक्षण-मशीन में अत्यंत कठोर धातुओं की कठोरता को मापने के लिए होता है।

Brass
पीतल मूलतः ताम्र-जस्त मिश्रातु, जिनमें 50% से अधिक तांबा और शेष यशद होता है। इसमें सूक्ष्म मात्रा में ऐलुमिनियम और सीसा आदि धातुएँ भी मिलाई जाती हैं। ऐल्फा पीतल (Alpha brass) : इस मिश्रातु में जस्ते की मात्रा 30% तक होती है। व्यापारिक दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण मिश्रातु है। यह अत्यंत संक्षारणरोधी, अच्छे यांत्रिक गुणधर्मों वाला और गंभीरकर्षी होता है। स्वर्णपट्टन मिश्रातु (यशद 15%) और कारतूस पीतल (यशद 30%) इसके विशेष उदाहरण हैं। ऐल्फा-बीटा पीतल (Alpha-beta brass) : इस मिश्रातु में जस्ते की मात्रा लगभग 38--48% होती है। इसका एक विशेष उदाहरण मुन्ट्रज धातु है। मुन्ट्रज धातु (Muntz metal) : इसमें 60% तांबा और 40% जस्ता होता है। इसका तनन सामर्थ पीतलों में सबसे अधिक होता है। इसका उपयोग उत्सारण और तप्त मुद्रांकित अथवा ढले उत्पादों (जैसे वाल्वों के हिस्से) को बनाने के लिए होता है। 4% सीसा मिलाने से ढालने की क्रिया अच्छी तरह होती है तथा ढलवे और पिटवे मिश्रातुओं की मशीननता बढ़ जाती है। ऐडमिरेल्टी पीतल (Admiralty brass) : इसमें लगभग 70% तांबा, 29% जस्ता और 1% बंग होता है। विशिष्ट गुणधर्मों को प्राप्त करने के लिए इसमें अन्य घटक भी मिलाए जाते हैं। यह समुद्रजल के प्रति संक्षारणरोधी होता है। 0.02--0.05% आर्सैनिक मिलाने से वियशदीकरण के लिए प्रतिरोध बढ़ जाता है। नौ-पीतल (Naval brass) : यह दो प्रावस्थाओं (ऐल्फा-बीटा) का पीतल है। यह मुन्ट्रज धातु की तरह होता है। प्रायः इसमें 60% तांबा 39% जस्ता और 1% बंग होता है। इसके उत्तम यांत्रिक गुणधर्म होते हैं किंतु ऐडमिरेल्टी पीतल की तुलना में यह समुद्र के पानी के प्रति कम संक्षाणरोधी होता है। गिल्डन धातु (Gilding metal) : इसमें 15 प्रतिशत जस्ता होता है। यह अत्यंत तन्य होता है तथा इसका रंग स्वर्ण के समान होता है। इसका उपयोग सस्ते आभूषणों तथा गभीरकर्षण उत्पादों जैसे बंदूक की गोलियों के आवरण, को बनाने के लिए होता है।

Braunite
ब्राउनाइट मैंगनीज का एक महत्वपूर्ण अयस्क जिसमें --- % मैंगनीज होता है। यह मुख्यतः मैंगनीज ऑक्साइड (3 Mn₂ O₃ Mn SiO₃) है और सिलिका (लगभग 10%) के साथ शिरानिक्षेपों में पाया जाता है। कठोरता 6--6.5 आपेक्षिक घनत्व 4.75--4.62।


logo