logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Blow hole
वात छिद्र देखिए-- Casting defect के अंतर्गत

Blue brittleness
नील भंगुरता जब इस्पात को 200°--400° के बीच गरम किया जाता तो नील-भंगुरता उत्पन्न होती है। इस ताप-परास में इस्पात के पृष्ठ पर नीली ऑक्साइड फिल्म बनती है और साथ-साथ कार्बाइड अवक्षेपण से भंगुरता उत्पन्न हो जाती है जिसके फलस्वरूप सामान्य ताप पर वस्तु विरूपित हो जाती है। इस परास से ऊपर भंगुरता शीघ्र बढ़ जाती है जबकि पराभव बिंदु और तनन-सामर्थ्य शीघ्र घटते जाते हैं और अंततः क्रांतिक ताप-परास पर न्यूनतम हो जाते हैं। इस अवस्था में तनन-सामर्थ्य में किंचित वृद्धि होती है और इसके बाद वह घटती जाती है और गलनांक पर शून्य हो जाती है।

Blue dust
नील धूलि प्रकृति में पाए जाने वाले हैमेटाइट लोह आयस्क का शुद्ध कणिक रूप। नीला रंग, गैंग की अल्प मात्रा तथा अक्लेदनीयता इसकी विशेषताएँ हैं। यह अक्सर लोह अयस्क विरचनों में छोटे-छोटे पुंजों के रूप में मिलता है।

Blueing (bluing)
नीलन 1. चादर अथवा पट्टी के रूप में लोह मूलक मिश्रातुओं के पृष्ठ पर की जाने वाली क्रिया। उपयुक्त ताप पर हवा या भाप की क्रिया से शल्क--मुक्त पृष्ठ पर एक पतली नीली ऑक्साइड परत बन जाती है। इसके फलस्वरूप पृष्ठ अच्छा दिखाई देता है और संक्षारणरोधी भी हो जाता है। 2. संविरचन के बाद स्प्रिंगों के साथ किया जाने वाला विशिष्ट ऊष्मा-उपचार जिससे अभिरूपण और कुंडलन के फलस्वरूप उत्पन्न आंतरिक प्रतिबल कम हो जाते हैं।

Blue metal
ब्लू धातु यशद और यशद-ऑक्साइड का चूर्ण जो यशद के वाष्पीकरण में उपोत्पाद के रूप में प्राप्त होता है।

Blue powder
नील चूर्ण देखिए-- Zinc dust

BNF jet test
बी०एन०एफ० जेट परीक्षण धातु लेपों की मोटाई मापने का परीक्षण

Bobierre metal
बोबीएर धातु पीतल जिसमें 34--42 % Zn होता है। यह मजबूत होता है तथा इसका उपयोग बहिवेंधित भागों और नट-बोल्टों को बनाने में किया जाता है।

Bondactor process
बोन्डेक्टर प्रक्रम उच्चतापसह पदार्थ में भरण तथा उसके आस्तरण की विधि। इसमें शुष्क मिश्रण को दाब गन में भरने के बाद कणिक फुहार से नम किया जाता है।

Boinderizing
बॉण्डरीकरण पेन्ट, इनैमल अथवा लैकर की आसंजन शक्ति को बढ़ाने के लिए इस्पात पर मैंगनीज फॉस्फेट का लेप करने की विधि। इस प्रक्रम में लगभग 100°C ताप पर इस्पात की वस्तु को मैंगनीज फॉस्फेट और लोह फॉस्फेट के विलयन में डुबाया जाता है। यह लेप, अतप्त अभिरूपण (Coldforming) में भी सहायक होता है।


logo