logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Zodiac
जोडिएक एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 64 प्रतिशत तांबा, 16 प्रतिशत जस्ता और 20 प्रतिशत निकैल होता है। यह उत्तम विद्युत प्रतिरोधी होता है। इसका उपयोग विद्युत प्रतिरोधकों को बनाने में होता है।

Zone melting
अंचल गलन ऊषमा द्वारा धातु शिलिकाओं के शोधन की विधि। इसमें प्रेरण तापन द्वारा स्थानीयित गलन किया जाता है और गलित क्षेत्र शिलिका की पूरी लंबाई में एक सिरे से दूसरे सिरे तक चलता जाता है जिससे अपद्रव्यताओं के सांद्रण में परिवर्तन होता जाता है। यह विधि अर्धचालकों और यूरेनियम के शोधन में विशेष उपयोगी है। इसे क्षेत्र परिष्करण भी कहते हैं।

Zone refining
अंचलन परिष्करण देखिए-- Zone melting

Zorite
जोराइट ऊष्मारोधी निकैल क्रोमियम इस्पात जिसमें 35 प्रतिशत निकैल, 15 प्रतिशत क्रोमियम, 1.75 प्रतिशत मैंगनीज और 0.5 प्रतिशत कार्बन होता है। इसका उपयोग रासायनिक संयंत्रों और भट्टी के हिस्सों को बनाने में किया जाता है।


logo