logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Blanking die
ब्लैंकन रुपदा देखिए-- Die के अंतर्गत

Blast furnace
धमन भट्टी ऊर्ध्वाधर अक्ष वाली एक बेलनाकार और कुछ-कुछ शंक्वाकार भट़टी। इसमें अयस्क (अथवा पुनः संसाधन के लिए स्क्रैप), ठोस ईंधन और धातुमल बनाने वाले पदार्थों को भट्टी के ऊपरी सिरे से डाला जाता है तथा संपीडित वायु को ट्वीयरों द्वारा प्रविष्ट किया जाता है। धातु और धातुमल को लगातार अथवा रुक-रुक निचले भाग से निकाला जाता है। लोह धमन भट्टी 30-40 मीटर ऊँची होती है और संपीडित वायु को भट्टी में प्रविष्ट करने से पूर्व गरम कर लिया जाता है। सीस, वंग, तांबा और यशद के निष्कर्षण के लिए भी आयताकार धमन भट्टियों का प्रयोग किया जाता है।

Blast furnace matte smelting process
धमन भट्टी मैट प्रगलन प्रक्रम यह मैट प्रगलन का पुराना प्रक्रम है। साधारणतया धमन भट्टी में घान के रूप में सल्फाइड और ऑक्साइड अयस्कों के मिश्रण के साथ गालक और ईंधन का उपयोग किया जाता है। भट्टी का अनुप्रस्थ काट आयताकार होता है। आयरन सल्फाइड के आंशिक ऑक्सीकरण से आयरन ऑक्साइड प्राप्त होता है जो गालक से क्रिया कर फेरस सिलिकेट बनाता है और इस प्रकार धातुमल प्राप्त होता है। शेष आयरन सल्फाइड, Cu2 S से मिलकर मैट बनाता है।

Blast furnace smelting
धमन भट्टी प्रगलन देखिए - Smelting के अंतर्गत

Blasting roasting
वात्या भर्जन इस प्रक्रम में भर्जन के साथ-साथ सिन्टरन भी होता है। इसमें वायु के झोंके को घान की पर्त से होकर बलपूर्वक प्रविष्ट किया जाता है। घान में सांद्रित अयस्क, गालक और कोक का मिश्रण होता है। घान के जलने से उत्पन्न तप्त-क्षेत्र, घान की पर्त के बीच से गुजरता है। धातुमल-बंधन और पुनर्क्रिस्टलन के फलस्वरूप सिन्टरन अथवा संपीडन होता है।

Bleeding
स्रवण साँचे में से संचक को अथवा धातु के पूर्णतः ठोस होने से पहले वाहक तथा पूरक कुंडिका को जल्दी निकाल लेने के कारण पिघली धातु का अंशतः बह कर बाहर आ जाना।

Blind riser
अंधपूरक कुंडिका देखिए-- Shrink bob

Blister copper
फफोलेदार तांबा तांबे को एक अशुद्ध किस्म जिसे पिघले ताम्र-मैट में वायु प्रवेश कर उत्पन्न किया जाता है। रूपांतरण प्रक्रम में मैट में उपस्थित गंधक, लोहा आदि अपद्रव्य ऑक्सीकृत हो जाते है। वाष्पशील अपद्रव्य निकल जाते हैं और आयरन ऑक्साइड सिलिका के साथ संयुक्त होकर धातुमल बना लेता है। जब पिघली हुई धातु (जिसमें 98% तांबा और 1% से कम लोहा होता है) ठंडी होती है तो धातु में मिली सल्फर डाइऑक्साइड पृथक हो जाती है जिससे तांबा फफोलोदार दिखाई देता है।

Bloom
ब्लूम शिलिकाओं के सतत-संचकन, अथवा तप्त कर्मण से उत्पन्न अर्धपरिष्कृत उत्पाद। इसका प्रयोग बिलेटों को बनाने में किया जाता है। इनका अनुप्रस्थ-काट वर्गाकार अथवा लगभग वर्गाकार होता है। इस्पात के संदर्भ में इनका अनुप्रस्थ काट 200 मिमी0 x 200 मिमी0 से लेकर 300 मिमी0 x 300 मिमी0 तक होता है। छोटे-छोटे ब्लूमों को बिलेट भी कहते हैं। तुलना- Billet

Blooming mill
ब्लूमन मिल एक प्रकार की मिल जिसमें पिंडो को बेल्लन अथवा फोर्जन द्वारा ब्लेमों बिलेटों, सिल्लियों और चादर बनाने के लिए प्रयुक्त छड़ों में परिवर्तित किया जाता है। उत्पाद के अनुसार इसे सिल्ली-मिल, कॉगन-मिल आदि भी कहते हैं।


logo