logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Back draft
उत्क्रमित टेपर एक उलटी शुंडाकृति जो साँचे से पैटर्न को बाहर आने से रोकता है।

Backing roll (back up roll)
पृष्ठक बेल्लक देखिए-- Roll के अंतर्गत

Bahn metal
बाहन धातु मृदु घर्षणरोधी सीसा मिश्रातु जिसमें 0.7% कैल्सियम, 0.6% सोडियम और अतिसूक्ष्म मात्रा में निकैल होता है। इसका उपयोग रेलवे बेयरिंगों में होता है।

Bainite
बेनाइट ऑस्टेनाइट का एक अपघटन उत्पाद जिसमें फेराइट तथा कार्बाइड के पुंज रहते हैं। सामान्यतया इसके बनने का ताप-परास अत्यंत सूक्ष्म पर्लाइट के बनने के ताप से कम तथा उस ताप से अधिक होता है जब ठंडा करने पर मार्टेन्साइट बनना प्रारंभ हो जाता है। यदि बेनाइट, ताप के ऊपरी परास में बने तो वह देखने में पंख (Feathery) जैसा होता है। परंतु यदि ताप के निचले परास में बने तो वह सूच्याकार तथा देखने में पायित (Tempered) मार्टेन्साइट जैसा होता है।

Baking sand
पृष्ठक बालू देखिए-- Sand के अंतर्गत

Balanced draught
संतुलित प्रवात देखिए-- Draught के अंतर्गत

Balanced steel
संतुलित इस्पात देखिए-- Semikilled steel

Balling
गुलिकायन देखिए-- Agglomeration के अंतर्गत

Ball mill
गुलिका पेषणी एक घूर्णी मिल जो देखने में बेलनाकार अथवा बेलनाकार शंकु जैसी होती है। इस मिल का प्रयोग सुखे तथा गीले शैलों या खनिजों को पीसने में होता है। इस मिल के पेषण माध्यम में इस्पात अथवा ढलवाँ लोहे की गोलियों का प्रयोग किया जाता है।

Banded structure
पट्टित संरचना 1. ऐसी संरचना जिसमें भिन्न घटक अथवा प्रावस्थाएँ, समांतर पर्तों या पट्टों (bands) में पृथक हो जाती है, जैसे पट्टित हेमैटाइट क्वार्टजाइट और बिटुमनी कोयले में। इस प्रक्रम को पर्लाइट पट्टन भी कहते हैं। 2. तप्त कर्मण किए गए धातुओं और मिश्रातुओं के संदर्भ में इस शब्द का अर्थ है-- सिल्लियों के जमते समय कार्बन, फॉस्फोरस और गंधक का पृथक होना और तत्पश्चात उनका समांतर पट्टों बैंडो में संरेखित हो जाना।


logo