logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Bath metal
बाथ धातु दो प्रकार के पीतल जिनमें 17% अथवा 43% Zn होता है। इनका उपयोग छुरी काँटे और स्नानगृह उपस्कर बनाने में होता है।

Bauschinger effect
बौशिंगर प्रभाव बहुक्रिस्टलीय धातुओं द्वारा प्रदर्शित एक परिघटना। इन धातुओं में एक दिशा में प्रतिबल लगाने से सुघट्य विरूपण उत्पन्न होता है। यह सुघट्य विरूपण प्रतिबल को विपरीत दिशा में लगाने पर, पराभव सामर्थ्य को कम कर देता है। कभी कभी इस शब्द का प्रयोग एकल और बहुक्रिस्टलीय धातुओं के अभिलाक्षणिक प्रतिबल-विकृति संबंधी परिवर्तनों के लिए भी होता है। ये परिवर्तन विकृति-कठोरता से उत्पन्न परिवर्तनों से पृथक होते हैं और धातुओं में वितरित सूक्ष्मदर्शी प्रतिबलों में होने वाले परिवर्तनों के कारण उत्पन्न होते हैं।

Bauxite
बॉक्साइट मृत्तिकामय खनिज जिसमें मुख्यतः जलयोजित ऐलुमिना (Al₂O₃ , 2H₂O) होता है। इसमें सिलिका, आयरनऑक्साइड और कुछ अन्य अपघट्य भी होते हैं। इस खनिज का उपयोग अपघर्षक के रूप में, ऐलुमिनियम यौगिकों के निर्माण में तथा भट्टियों के अंदर लगाने के लिए उच्चतापसह पदार्थों के रूप में होता है।

Bayer process
बैअर प्रक्रम बॉक्साइट से एलुमिना के निष्कर्षण का प्रक्रम। इसमें बॉक्साइट को पीसकर उसकी सोडियम हाइड्रॉक्साइड़ विलयन के साथ उच्च दाब एवं ताप पर क्रिया की जाती है जिससे एलुमिना, सोडियम ऐलुमिनेट के रूप में पृथक हो जाता है और अधिकांश अपद्रव्य लाल अवपंक के रूप में निकल जाते हैं। छाने गए द्रव का ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड के साथ बीजन (Seeding) किया जाता है जिससे अधिकतर ऐलुमिनियम, ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड के रूप में अवक्षेपित हो जाता है जिसका निस्तापन करके ऐलुमिना प्राप्त किया जाता है। इस प्रकार प्राप्त ऐलुमिना का प्रयोग वैद्युत निष्कर्षण द्वारा ऐलुमिनियम प्राप्त करने में होता है।

Bazar metal
बाजार धातु एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 30% Zn 8-10% Ni होता है। यह तन्य होता है तथा उसका उपयोग घरेलू बर्तनों और आभूषण को बनाने में किया जाता है।

Beach sand
पुलिन बालू देखिए-- Black sand

Bear
बेयर देखिए-- Salamander

Bearing bronze
बेयरिंग कांस्य एक ताम्र-वंग मिश्रातु जिसमें 5-20% बंग और 0.2% सीसा होता है। इसमें अल्प मात्रा में फॉस्फोरस भी होता है। यह काफी मजबूत और घर्षणरोधी होता है। इसका उपयोग पहियों, गियरों और बेयरिंगो को बनाने में होता है।

Bearing metal
बेयरिंग धातु भिन्न संघटन वाली गर्षणरोधी धातुएँ। इनका घर्षण-गुणांक कम होता है जिस कारण इनका उपयोग तेल-स्नेहन के साथ बेयरिंग में होता है। जैसे पीतल, कांसा Al-Zn मिश्रातु, Al-Si मिश्रातु, धूसर ढलवाँ लोहा। इसे प्रतिघर्षण धातु भी कहते हैं।

Back process
बैक प्रक्रम द्वितीयक ऐलुमिनियम के परिष्करण का प्रक्रम। इसमें ऐलुमिनियम उच्छिष्ट में मिलाया जाता है ताकि 25% Mg और 75% Al का मिश्रण प्राप्त हो जाए। मिश्रण को 500°C तक गरम किया जाता है और प्राप्त द्रव को बेसाल्ट ग्रिंट में छान लिया जाता है। निस्यंद का 900-950°C पर निर्वात-निस्यंदन किया जाता है जबकि मैग्नीशियम छनकर पृथक हो जाता है। इससे परिष्कृत ऐलुमिनियम-तांबा मिश्रातु प्राप्त होता है। इस प्रक्रम से अंशतः शुद्ध उत्पाद ही प्राप्त होता है।


logo