logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Accent Colour
चटक, चटकीला रंग
आमतौर पर ऐसे तेज रंग जो रंग संयोजन में उभरकर आते हैं। इनका प्रयोग समग्र प्रभाव को उभारने के लिए होता हैं।

Acceptor Impurities
स्वीकारी अशुद्धि, ग्राही अशुद्धि
जर्मेनियम या सिलिकोन जैसे पदार्थ, जिनका उपयोग ट्रांजिस्टर और डायोड जैसि युक्तियों में होता है, ये अपने आप में विद्युत चालक नहीं होते। इनके क्रिस्टल आर्सेनिक और ऐन्टिमनि नियंत्रित मात्रा में मिला देने से ये अर्धचालक बन जाते हैं। इस अशुद्धि को स्वीकारी अशुद्धि (acceptor impurities) कहते हैं।

Access Time
अभिगम काल, एक्सेस टाईम
1. आँकड़ों का पढंना या लिखना शुरू करने के लिए डिस्क की सहत पर रीड/ राईट हैड की स्थिति पर एक भंडारण युक्ति के द्वारा लिया गया समय। 2. डिस्क - जैसे बुहत् भंडार से इच्छित डाटा पाने में लगने वाला समय।

Accompanist
संगतकार
समूह के मुख्य वादक / गायक को समूह में से ही किसी अन्य द्वारा टेक देने वाला।

Accumulator
संचायक, एक्युमुलेटर
संचायक 4-, 8-, 12 या 16 बिट की पंजी जो अंकगणितीय, तार्किक तथा निवेश-निर्गम क्रियाओं के लिए एक पंजी का काम करती है। आँकड़ों को शब्द - स्मृति से लाकर संचायक में या संचायक से शब्द में स्थानांतरित किया सकता है। अंकगणितीय और तार्किक क्रियाओं में दो ऑपरेंड शामिल होते हैं। एक संचायक में होता है, और दूसरा स्मृति से लाया जाता है। क्रिया का परिणाम संचायक में रोककर रखा जाता है। संचायक को प्रोग्राम नियंत्रण के अंतर्गत खाली, पूरित, परीक्षित, वर्घित या क्रमावर्तित किया जा सकता है। संचायक निवेश - निर्गम पंजी की तरह भी काम करता है। प्रोग्राम किए गए आँकड़े संचायक से होकर गुजरते हैं।

Acetate
एसिटेट
सजीव - चित्रण हेतु उपयोग मे लाई जाने वाली प्लास्टिक सामग्री। किसी दी गई पृष्ठभूमि पर वर्णै को अध्यारोपित करने हेतु भी इसका उपयोग किया जाता है।

Acetone
एसीटोन
1. जाली और बारीक वस्तुओं से स्पिरिट गम जैसे चिपकने वाले पदार्थ को साफ करने के लिए प्रचुक्त एक पारदर्शी द्रवा। 2. किसी भी तरह के मेकअप या सौंदर्य प्रसाधन लगाने से पहले तैलींय त्वचा पर सज्जा आघार रूप में लगाया जाने वाला द्रव। फ्रेशनर की अपेक्षा एस्ट्रिंजेंट में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है। प्राय: अधिकांशा एस्ट्रिंजेंट महिलाओं कि त्वचा के लिए बहुत तेज़ होते हैं।

Achromatic
अवर्णक
उदासीन रंग (सफेद,स्लेटी, काला) : रंगहीनता

Accoustic Absorptivity
देखें: एब्सॉर्पशान कोफिशिएन्ट।
ध्वनि अवशोषकता

Acoustic Abyrinth
ध्वनिक आवरण
एक-चौथाई तरंग-दैधर्य का ध्वनि मार्ग प्रदान करने वाले लाउडस्पीकर अनुलग्नक का आवरण जो स्पीकर पुष्ठभाग को एक पोता छिद्र ( पोर्ट होल) से जोडता है। इसका प्रभाव बेस अंश का प्रबलीकरण उस आवृत्ति पर करता है जिसके लिए मार्ग चौथाई तरंग के बराबर लंबा है। इसे बेस प्रतिवर्तन भी कहते हैं।


logo