logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Animated Zoom
एनिमेटड जूम, सजीव ज़ूम
एक ऐसा जूम प्रभाव जो कि कलाकृति के आकार में क्रमिक या उत्तरोत्तर परिवर्तन करते हृए पैदा किया जाता है। इसमें परंपरागत ज़ूम की तरह एक एनिमेटेड स्टैंड पर कैमरे को लगाकर उसे वस्तु से दूर या पास ले जाने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है।

Animation
एनिमेशन
1. सिनेमेटोग्राफी के माध्यम से निजौव वस्तुओं को सजिव और गतिशील गतिशिल दिखाने की कला, तकनिक और प्रक्रिया। 2. गतिभ्रम उत्पन्न करने हेतु रेखाचित्रों अथवा छायाचित्रों (फोटोग्राफों) का संयोजन।

Animation Camera
एनिमेशन कैमरा
एनिमेशन फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त विशेष सुविधाओं से युक्त एक मोशन पिक्चर कैमरा। इसमें प्राय: एकल और पीछे की दिशा में गति देने, एक शटल गति और अंकन व्यवस्था, एक नियामक पैमाना युक्त परिवर्तनीय रूप से खुलने वाला शटर और एनिमेशन कलाकृति को सीधे देखने में सक्षम एक टेक ओवर या रिफ्लेक्स व्यूफाइंडर की सुविधाएँ होती हैं।

Animation Log
एनिमेशन अभिलेख, एनिमेशन लॉग
एक एनिमेशन मोशन पिक्चर बनाने के दौरान होने वाले क्रियाकलापों का एक लिखित अभिलेखन।

Animation On Film
फिल्म पर एनिमेशन
एक ऐसी तकनीक जिसमें एनिमेटर स्प्षट फिल्म स्टॉक पर सीधे चित्र बनाने और रंग भरने का कार्य करता है।

Animation Stand
एनिमेशन आधार, एनिमेशन स्टैंड
एक यात्रिंक उपकरण जो किसी कलाकृति की फोटो खींचने और उसे पकड़ने के लिए प्रयुक्त होता है। यह एक ऐसा एनिमेशन स्टैंड है, जिसके गतिशिल आघार को सहारा देने के लिए एक या दो स्तंभ होते हैं और एक संयुक्त टेबल पटल होता है जिस पर फोटोग्राफी के लिए कैमरे के निचे कलाकृति लगी होती है।

Anti-Aliasing
एन्टी-एलियासिंग, प्रति एलियासिंग
निस्यंदन और तकनीकों दूवारा एलियासिंग प्रभावों को एक-सा बनाना और हटाना। नवीनतम डी.वी.ई. (डिजिंटल विडियोज़) पात्र उत्पादकों और कंप्यूटर ग्राफिक इकाइयों में प्रति-एलियासिंग परिपथ (सर्किट) पाए जाते हैं।

Anticipation
पूर्वाभास, पूर्वानुमान
ऐनिमेशन चित्रांकन की ऐसी तकनीक जो अघिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए किसी प्रारंभिक क्रिया की तेज होती गति को नाटकीय प्रारंभन के चरमोत्कर्ष की ओर ले जाती है।

Antihalation Film
प्रकाश परावर्तन बाधक फिल्म
एक विशेष प्रकार कीफिल्म जो प्रकाश - परावर्तनों को रोकती है।

Antique Finish
पुराकरण
फर्निचर को पुराना दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक। इसमें हलका रंग लगाकर रगड़ दिया जाता है। लकड़ी के पुराकरण के लिए कृत्रिम ऋतुसरण, मृदलेप, कोने तोड़ देना आदि प्रक्रियाएं शामिल हैं।


logo