logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nano.Seconds (N.S.)
नैनो सैकंड
एक सैकंड का एक अरबवां भाग: 1x10 या 0.0000000001 सैकंड।

Narration
वृत्तांत, नरेशन
स्पीकर या व्कता के बिना ध्वनि पथ से फिल्म के दर्शक द्वारा सुने गए शब्द।

National T.V. System Committee (Ntsc)
नेशनल टी.वी. सिस्टम कमेटी (एन.टी.एस.सी)
वर्तमान यू.एस. टी.वी. सिस्टम कमेटी जो वर्तमान यू. एस. टी.वी. प्रणाली के लिए मानकों के सूत्रण पर काम करती है। अब यह अमेरिकन सिस्टम ऑफ कलर टेलीकास्टिंग का वर्णन करती है।

Nave
मध्य वीथि
गिरजाघर का मुख्य या केंद्रीय भाग। सामान्यत: इसके अगल-बगल में गलियारे होते हैं और अंत में अर्धगोलाकार कक्ष होते हैं।

Negative
नेगेटिव
वह मूल ध्वनि या चलाचित्र फिल्म जो फिल्म कैमरा द्वारा छांयाकित या रिकॉर्ड की जाती है। नेगेटिव आकृतिक टोन प्राय: बदल जाती है, जैसे सफेद काली हो जाती है और काली सफेद हो जाती है।

Negative Picture Modulation
नेगेटिव चित्र मॉडुलन
वह विधि जहां पर टी.वी. पर प्रस्तुत होने वाली तस्विरों में अंधेरे क्षेत्र को ज्यागा वोल्टेज से उज्जवलित कर दिया जाता है, जबकि उज्जवलित क्षेत्र को कम वोलटेज देकर अंधेरे क्षेत्र में परिवर्तित कर जाता है।

Neutral
तटस्थ
एक ऐसा रंग, जिसका कोई लक्षण या अस्तितव नहीं है और जो लगभग सभी रंगों में मिल जाता है। सफेद, काले-भूरे और मटमैले रंगों के लक्षण इसी प्रकार के होते है।

Neutral Density Filter
निरपेक्ष घनत्व फिल्टर
अधिकतर प्रयुक्त होने वाला ऐसा फिल्टर जो रंग-मान को प्रभावित किए बिना कैमरे की बिंब संवेदनशील युक्ति पर पहुंचने वाले प्रकाश की तीव्रता को कम करता है।

Newel Post
सोपान-स्तंभ
सीढ़ियों में एक से चबूतरे हो सकते हैं।

News
समाचार
महत्वपूर्ण अथवा रोचक घटनाओं के संबंध में प्रकाशित अथवा प्रसारित सूचनाएँ।


logo