logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Safe Title Area
चित्र-परिचय क्षेत्र
दृश्यदर्शी संकेतक जो यह दर्शीता है कि पत्रक का एक दृश्य कितने उपयुक्त रूप से रचा जा सकता है ताकि अंकन या संचरण के दौरान पत्रक की कोई भी महत्वबूर्ण सूचना छूट न जाए।

Safety Chain/Cable
सुरक्षा जंजीर / सुरक्षा केबल
एक भारी जंजीर या धात्विक केबल जो गिरते हुए प्रकाश उपकरण को पकड़ने के लिए प्रयुक्त होती है ताकि सी. चिमटी का खिसकना या रूकना संभव हो सके।

Sand Bag
रेत का थैला
लटकती रस्सियों से बंधा या टंग रेत से भरा हुआ कैनवास का एक छोटे थैला (जो घिर्रियों द्वारा रस्सियों को पीछे खिसकने से ऐके) जिसे प्रकाश स्तंभ, मंच पट्टी एवं कपड़े आदि को वजन प्रदान करने या टिकाए रखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

Sand Blasting
बालू क्षेपण
ऐसा तरीका या युक्ति, जिसके द्वारा किसी पत्तथर की सतह को हवा या जेट धारा के तेज प्रवाह से फेंके गए रेत-कणों से साफ अथवा पॉलिश किया जाता है। यह तकनीक, जिसे कांच या स्फटिक (सिसे) काटने या उस पर नक्काशी करने के काम में भी लाई जाती है। जिस हिस्से को तेज प्रवाह से साफ किया जाता है वह प्राय: धुंधभरा और घूसर वर्ण का होता है।यह पॉलिश किए गए कांच के समान चितना नहीं होता।

Sand Stone
बालूकाश्म, बलुआ पत्थर
एक प्रकार का प्राकृतिक पत्थर जिसमें मुख्यतया रेत होती है।

Saticon
सेटिकॉन
एक उच्च गुणता ग्रही नलिका। गुणता में सिर्फ प्लाबिंकान के बाद इसका दूसरा स्थान आता है। सेटिकॉन नलिकाएं सी.सी.डी. कैमरों के आने से अप्रचलित होने के पूर्व कई औद्योगिक शैक्षणिक और प्रसारण समाचार कैमरों में प्रयुक्त होती थी।

Saturation (Chromes, Intensity, Purity)
भराई, परिपूर्ण सेगाई (क्रोम, प्रगढ़ता, शुद्धता)
रंग द्रव्य, रंगरोगन या श्वेत प्रकाश से उस सीमा तक रंग को हलका , फीका करना जब तक कि वह पीला अथवा सफेद न पड़ने लगे। शत-प्रतिशत परिपूर्ण संग का अर्थ है रंग शुद्धता एवं उसकी प्रखरता।

Scaffold -Boards
मंच तखता, मंच बोर्ड
पैदल चलने के लिए मंच पर बिछाए गए तखते। बिना अवरोध के सीधे, समतल लखते जिनहें कटे हुए तखमतों को पेंच के साथ कस कर बनाया जाता है।

Scalloped Arch
स्कैलपित मेहराब
पाँच से अधिक चापों वाली महराब।

Scanner
क्रमवीक्षक
किसी कार्यक्रम के सभी भागों को क्रमानुसार जाँचने में प्रयुक्त एक युक्ति।


logo