logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Façade
गृहमुख, सुहार, अग्रसज्जा
किसी संरचना का प्रमुख बाहरी भाग। मुख्य दृश्य की कलात्मक स्ज्जा वाले फर्निचर के अग्रभाग से भी इसका संबंध हो सकता है।

Face
फलक
किसी दीवार या ढोंचे की खुली सतह।

Face Powder
फ़ेस-पाउडर
यह क्रीम या चिकने मेकअप या सज्जा के ऊपर लगाया जाता है। यह कऊ प्रकार के रंगों में मिलता है। पारभासी पाउडर मेकअप को अधिक देर तक टिकाए रखता है।

Facing
अग्रभाग
पत्थर, ईट, गारा, लकड़ी आदि सामग्री जिनका प्रयोग किसी इमारत या दीवार का बाहरी हिस्सा बनाने में किया जाता है।

Fade In
प्रकटन, आवर्धन
अंधकारमय वीडियो स्क्रीन पर मंदगति से एक नियमित समय में किसी दृश्य का प्रकट होना।

Fade Out
लोपन, अवमंदन
किसी वीडियो दृश्य या पिक्चर का मंद गति से स्क्रीन से लोपन और स्क्रीन के पूर्णत: काले रंग में परिवर्तन होना।

False Hair
नकली बाल
बालों को लंबा दिखाने के लिए सिर के ऊपर के बालों से जोड़े गए नकली बाल। प्रकृतिक बालों में नकली बालों के जुड़ने के स्थान तक और फिर पूरे नकती बालों में कंघा किया जाता है।

Fan
फैन, प्रशंसक
किसी विशेष गतिविधि अथवा व्यक्ति का उपासक।

Fanlight
रोशनदान
प्रवेश द्वार या दरवाजे के ऊपर बनी हुई खिड़की। जॉर्जियन शैली की इमारतों में रोशनदान सामान्यत: अर्धगोलाकार आकृति के होते हैं, और शीशों के बीच में छड़े लगी होती हैं, जो कोंद् से खुले हुए पंखे की तरह फैली होती हैं।

Fantasy
अतिकल्पना
कल्पनामूलक रचना।


logo