logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hair Drier
हेयर ड्रायर
लेटेक्स को जल्दी सुखाने, मेकअप के सूखने की गति को कम करने और बाल सूखाने में इसका प्रयोग किया जाता है।

Hair Spray
हेयर स्प्रे
यह बालों के यथावत बनाए में प्रयुक्त होता है।

Hair Whitener
हेयर व्हाइटनर
एक किस्म का सफ़ेद द्व जो बालों को थोड़ा या एकदम सफ़ेद दिखाने के लिए प्रयुक्त होता है।

Half Column
अर्ध स्तंभ
दीवार के अंदर संरचित आधा स्तंभ। यह स्वतंत्र नहीं होता।

Hall Tree
हैंगर
लकड़ी या धातु का बना खूंटिनुमा हैंगर, जिस पर टोपी या कोट टांगा जाता है। यह हैंगर सामान्यत: पशिचमी देशों में घर के बाहरी हिस्से में जमीन पर स्थि होता है।

Halved Joint
चूलदार जोड़
लकड़ी के हिस्सों के बीच का जोड़, जिसमें से प्रत्येक दूसरे हिस्से की आधी गरराई तक प्रविष्ट होता है। ये एक-दूसरे के समकोण पर स्थत होते है। इस प्रकार एक हिस्से के निकले हुए भाग दूसरे की गहराई या खांचे में बैंठ जाते है।

Hamam
हम्माम
तुर्की या रोमन ढंग का सार्वजनित सानागार जिसमें भाप-स्नान व मॉलिश की सुविधा उपलब्ध रहती है।

Hand Card
हैंड काई
टेलेंट द्वारा पकड़ा गया एक ग्राफीक काई।

Hand - Drawb Sound
हेंड ड्रॉन साउंड
एक ऐसी तकनीक जिसमें संगीत और अन्य प्रभाव एक एनिमेटर द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं। इसमें एनिमेटर पारंपरिक ध्वन्यांकन के बजाए स्याही और रोगन से एक प्रकाशीय ध्वनि द्वारा पथ प्रदर्शित करता है।

Handle
मूठ, दस्ता
दरवाजे, फर्नीचर या किसी भी वस्तु में हाथ से खींचने के लिए लगा हत्था।


logo