logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gable
त्रिकोणिका
खिड़की के ऊपर उभारदार पट्टीनुमा त्रकोणीय रचना जो खिड़की को वर्षा और बर्फ से बचाती है।

Gaffer
गैफर, मुखिया
मुख्य विद्युतकर्मी, जिसका दल सभी विद्युत संबंधी जरूरतों को पूरा करता है, किंतु इसका मुख्य कार्य सभी कृत्रिम लाईटों को व्यवस्थित करना है।

Gaffer's Tape
गैफर फीता
एक अत्यधिक क्षमता वाला दो इंच चौड़ा, पीछे कपड़ा लगा आसंजक फीता जो अलग-अलग तरह के कार्यी सहित, केबल को संरक्षित रखने और चीजों को आपस में कस कर रखने के लिए प्रयोग होता है।

Gallery
दीर्घा
1. सामानयतया प्रथम तल पर केवल एक ओर से घिरा हुआ दर्शकों के बैठने का स्थान। 2. थियेटर में सबसे ऊँची बालकनी।

Gamma
गामा
निविष्ट और बर्हिविष्ट सिगनलों का गणितीय आनुपातिक संबंध सरेखीय संबंध के लिए गामा 1 होता है। एक प्रणाली का गामा, वीडियो चित्र के पुनरूत्पादन और वैषम्य का निर्णय लेता है।

Gamma Correction
गामा संशोधन
यह आवश्यक है कि कैमरे से लेकर टी.वी. दृश्यपट तक सरीखीयता बनाए रखा जाए, ताकि उचित दीप्ति और रंगीन सिगनल प्राप्त किए जा सकें। अधिकांश पिक-अप युक्तियों में गामा लगभग "एक" होता है परंतु टी.वी. पिक्चर ट्यूब में गामा एक से अधिक होता है। इसकी क्षतिबूर्ति के लिए कैमरे में वीडियो संसाधन अवस्था पर गामा संशोधन किया जाता है। जब गामा बढ़ाया जाता है उसके परिणामस्वरूप तस्वीर पर श्वेत भाग बढ़ाता है और श्याम तथा गहरा सलेटी भाग दबा दिया जाता है। जब गामा घटाया जाता है तो श्याम भाग बढ़ाता है।
">

Gantry
गंत्री
प्रकाश व्यवस्था के लिए स्टूडियो की दीवार के ऊपरी भाग के समानंतर बनाया गया लोहे की छड़ों का पथ।

Garbh-Grah
गर्भ-गृह
मांदिर का वह भाग, जहां देव-प्रतिष्ठित होती है।

Garland
माला, हार
धागे या तार में फूल-पत्तियों इत्यादि को लड़ियों में पिरोकर बनाई गई माला।

Gate
गेट
वह सिगनल जिसे एक परिपथ के माध्यम से अन्य सिगनलों के मार्ग को तीर्व करने में पेरयोग होता है।


logo