logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Rabbet Joint
रैबेट जोड़
जोड़ का एक प्रकार। इसमें लकड़ी के एक ढुकड़े में एक खाँचा या गाड्ढा बनाकर उसमें लकड़ी का दूसरा टुकड़ा जोड़ा जाता है। इसे डैडो जोड़ भी कहते हैं।

Rack
रैक
एक स्टैंड जिसमें पुस्तकें, पत्रिकाएँ, वाद्य यंत्र आदि रखे जाते हैं। यह खाँचेदार भी हो सकता है जिसमें बंदूकें, कप आदि रखे जा सकते हैं।

Rack Focus
रैक फ़ोकस
शॉट के दौरान तीक्षण फोकस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना।

Ram (Random Access Memory)
यादृच्छिक अभिगम स्मृति
यह एक स्मृति चित्र (एकीकृत परपथ) है जो कंप्यूटर में बहुत अधिक प्रयोग होता है। इसका कार्य डॉटा को हार्ड डिस्क से लेकर मॉनीटर में भेजना है। इसको ऊर्जा हास स्मृति (वोलाटाइल मेमोरी) भी कहते है।

Ramp
रैम्प, ढलान
एक ढलानदार सतह जो ऊपर-नीचे की दो विभिन्न सतहों को जोड़ती है।

Rang Mahal
रंग महल
राजाओं और नवाबों का आमोद स्थल।

Raster
चित्ररेखा पुंज, रास्टर
टेलीविजन परदे का वह प्रतिदीप्त हिस्सा जो रखाओं के क्रमवीक्षण से लिर्मित होता है।

Raster Scan Aliasing
रास्टर स्कैन एलियासिंग
टी.वी. रास्टर से एक कोण पर स्थित बिना फिल्टरित सोपानी रेखाओं को भी एलियासिंग कहते है।

Rath
रथ
मंदिर का रथ। कभी-कभी यह पूजा स्थल के तौर पर भी प्रयोग होता है।

Reaction Shot
प्रतिक्रया शॉट, रिएक्शन शॉट
वह शॉट जो किसी विषय , कलाकार की प्रतिक्रिया को अभिव्यकत करे।


logo