logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

D/A Converter
आंकिक-अनुरूप परिवर्तक
कंप्यूटर विज्ञान में आंकिक से अनुरूप परिवर्तक के लिए प्रयुक्त एक शब्द।

Dailies (=Rush Print)
फौरी प्रिंट, रश प्रिंट
शूटिंग काल के दौरान वास्तविक नेगेटिव से बनी पहली फिल्म या फ्रिट। इस नेगेटिव को वस्तुत: रात में संसाधित (प्रोसेस) व रंग दिया जाता है तथा उसे सुबह संपादन कक्ष से किया जाता है। इसे 'रश प्रिंट' या ' रेशज' भी कहते है।

Data
डाटा
द्विआधारी सूचना का प्रवाह जिसमें सूचना सामान्य रूप से 8 बिट अथवा एक बाइट में बाँटी जाती है।

Db
डेसीबल
यह ध्वनि मापन की इकाई है जिसके द्वारा ध्वनी की तीव्रता इंगित की जाती है। ध्वनि तीव्रताओं के लिए लघुगणकीय मापन विधि है।

Deadness
निष्क्रियता
विज्ञान के संदर्भ में एक कमरा कितना जीवतं अथवा निष्क्रिय है, इसका व्यक्तिनिष्ठ निर्णय करने वाला एक सूचक शब्द। यह आरंभिक समय विलंब और प्रत्यक्ष ध्वनि के अनियोजित अनुमानित परावर्तन समय के बीच अनुपात है।

Dead Post
मूक स्थल
क्षीण ध्वनि दाव के क्षेत्र जो अधिकांश मामलों में एक भवन के अंदर बड़ी बाधाओं (ध्वनि तरंगों के संदर्भ में) की उपस्थित से बनते हैं अथवा उन दाब बिंदुओं के कारण बनते हैं जो असाधारण भवन ध्वनिकता के कारण अनायास बन जाते है।

Deafness
बधिरता
ध्वनि सुनने की अक्षमता। यह व्यक्ति रूप से निर्भर करता है। सामान्यत: उच्च आवृत्तियों को सुनने की क्षमता आयु बढ़ने के साथ कम हो जाती है।

Debug
दोष मार्जन
त्रुटियों को इंगित करने और उन्हें शुद्ध करने का कंप्यूटर प्रोग्राम।

Decoupling Circuit
वियुग्मन परिपथ
विद्युत आपूर्ति से जुड़े आर.सी. जालक्रम/नेटवर्क जो विद्युत आपूर्ति के माध्यम से एक चरण से दूसरे चरण तक संकेत/सिगनल को संग्रथित होने से रोकते है।

Deep Focus
गहन फोकस
कैमरा लेन्स तथा प्रकाश का ऐसा प्रयोग जिससे पास एवं दूर के समतल स्थानों के फोटोग्राफों को एक ही फोकस में लिया जाता है।


logo