logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wall Brace
वॉल ब्रेस
मंच सज्जा को सहारा देने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली पट्टी। यह स्टूडियो की दीवार पर लगाई जाती है।

Wall Furniture
वॉल फर्नीचर
वास्तुकलात्मक फर्नीचर, दराजदार मेज, अलमारी, सीट आदि, जिनको स्थिर चीजों के रूप में बनाया जाता है तथा जो कमरे का अंतनिर्मित भाग होते हैं।

Wall Paper
वॉल पेपर
विभिन्न नमूनों, रचना और रंगों के कागज जिनको हाथ या मशीन से बनाया जाता है। इनको दीवारों की सजावट और उनको ढकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Wave Machine
वेव मशीन
विशेष डिजाइन वाले टैंक में नियमित अंतराल पर पानी को चलाने के लिए इसतेमाल की जाने वाली एक युक्ति जो लहरों का प्रभाव उत्पन्न करती हैं।

Wild Cel
अलक्षयबद्ध सेल, वाइल्ड सेल
वह बड़ी अछिद्रित पारदर्शी प्लास्टिक की शीट जो पेगबार और कंपाउंड नियंत्रण का उपयोग किए बिना, प्रदर्शित विषय एनिमेशन कैमरे के नीचे गति करती है।

Wild Sound
1.असमकालिक ध्वनि 2. अपोषित ध्वनि
1. फिल्म अथवा वीडियो टेप हेतु असमकालिक ध्वनि की रिकार्डिग। 2. बिना कैमरे के रिकॉर्ड की गई ध्वनि। इसे असमकालित ध्वनि भी कहते हैं।

Winch
विंच
एक ड्रम या सिलिंडर जिस पर रस्सी या तार लपेटा गया हो। यह मंच सज्जा को उठाने या लटकाने में इस्तेमाल होता है। इसे हाथ से या मशीन से चलाया जाता है।

Wind Machine
विंड मशीन
समायोजन योग्य गति की एक विद्युत पंखे वाली युक्ति जिसका इस्तेमाल हवा का प्रभाव लाने के लिए किया जाता है।

Window Sash
विंडो सैश
एक फ्रेम के अंदर ऊधर्वाधर रूप से खिसकने वाली खिड़कियाँ। इनके संतुलन के लिए किनारों पर प्रतिभार लगे होते हैं।

Wing
विंग
किसी अभिनय क्षेत्र के दोनों तरफ के पाशर्वभाग को छिपाने के लिए प्रयो किए जाने वाले ऊधर्वाधर या सपाट परदा।


logo