logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Valance
वैलेन्स
छोटा परदा या सजावटी कपड़ा जो अलमारी, मेज आदि के किनारे से लटका (प्राय: फर्श तक) होता है। परदे की छड़ों आदि को छिपाने के लिए कोई बोर्ड या 'पेलमेट'।

Value
वैल्यू
स्पष्ट, आत्मचेतना की चमक का वर्गीकरण (अर्थात् जो आँखों द्वारा देखी जाए, जिसमें लघुगणकीय संवेदनशीलता हो)।

Varnish
वार्निश
चमकदार, पारदर्शी और धोई जाने योग्य सतह बनाने के लिए लकड़ी की चीजों पर लगाया जाने वाला माध्यम।

Vase
वेस
एक सजावटी बर्तन या कलश जो कीमती धातुओं, ताँबा, पीतल, चीनी मिटटी, काँच आदि से बना हो।

Vatayana
वातायन
खिड़की जिसे प्रकाश और वायु का आवागमन होता है।

Vault
वॉलट
चाप के सिद्धांत पर निर्मित एक छत। इस शब्द का अर्थ तहखाने या दफनाए जाने के स्थान भी है।

Velour
वेलूर गहरे रोमों सूती कपड़ा। यह बहुत हल्का सोखने वाला और अच्छा दिखाई देने वाला होता है। मुख्यत: इसे प्रभावशाली सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
वेलूर गहरे रोमों सूती कपड़ा। यह बहुत हल्का सोखने वाला और अच्छा दिखाई देने वाला होता है। मुख्यत: इसे प्रभावशाली सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Venetian Blinds
वेनेशियन ब्लाइंड्स
लकड़ी या धातु की कई क्षौतिज पटाटियों को टेप द्वारा आपस में जोड़कर प्रयुक्त होने वाला खिड़की का आवरण या शेड। इन ब्लाइंड्स को एक इकाई के रूप में ऊपर या नीचे किया जा सकता है। गोपनीयता बनाए रखने के लिए भी पट्टियों को कोण पर ऊपर या नीचे किया जा सकता है। इनसे हवा और प्रकाश भी अंदर आ सकते हैं।

V.H.S., S.P.
वी.एच.एस. (वीडियो होम सिस्टम), एस.पी.
वीडियो गृह तंत्र जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन होता है।

Video
वीडियो
इलेकट्रॉनिक तंत्र के माध्यम से संचारित दृश्य एवं ध्वनियों को वीडियों को वीडियो कहा जाता है।


logo