logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Label
लेबल
वस्तुओं के अंकित नाम जो फोटोग्राफिक छवि पर अध्यारोपित होते हैं।

Lamp Shade
प्रकाश विसारक
एक लैम्प के ऊपर स्थित-प्रकाश विसारक। प्रकाश विसारक का ढाँचा धातु से बना होता है, इस पर रेशम, रेयान, पालिएस्टर आदि का झीना परदा या बोर्ड लगा होता है। विसारक का आकार-बेलनाकार सेलेंडर जैसे अंडाकार या घंटी जैसा होता है। यह प्रकाश के विसरण के लिए चमक को कम करने के लिए या उसे दिशा देने के लिए लगाया जाता है। धातु के प्रकाश विसारक भी होते है।

Landing
चौकी
सीढियों की दो कतारों के बीच का समतल मंच।

Lantern
प्रदीप, लैटर्न
गुंबद, छतरी, बुर्ज या छत के एकदम ऊपर बनी एक छोटी संरचना जिससे संरचना के भाग में प्राकृतिक प्रकाश आता है। इसका प्रयोग प्राय: सजावट और प्रकाश व्यवस्था के लिए किया जाता है।

Lantern Light
गुंबदीय लालटेन
किसी इमारत कि छत पर बनी खुली संरचना जिससे प्राकृतिक प्रकाश भवन के नीचे निचे के भाग में प्रविष्ट होता है।

Lap Joint
लैप ज्वाइंट, चढ़ाव जोड़
दो लकड़ियों के टुकड़े में इस प्रकार के खाँचे बनाना कि वे 90° के कोण का आकार लेकर 'x' आकार की रचना करें।

Latin Cross
लेटिन क्रॉस
एक ऐसा क्रास जिसकी क्षौतिज रेखा की अपेक्षा उधर्वाधर रेखा अधिक लंबी होती है।

Lattice Window
जाल-गवाक्ष, जालीदार खिड़की
जालीदार सीसायुक्त खिड़की।

Launch
लौंच
प्रचार के साथ औपचारिक रूप से प्रस्तुत करना।

Layout
अभिविनयास, ले-आउट
एनिमेशन कार्य में कार्टून की पृष्टभूमि और फिल्म की पूर्ण दृश्य संकल्पना, इन दोनों का पारस्परिक संबंध और परिकल्पना।


logo