logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Audiotape
ऑडियोटेप
ध्वनि अंकित या इसके बिना चुंबकीय टेप।

Audio Track
श्रव्य पथ, ऑडियो ट्रैक
श्रव्य अथवा दृश्य टेप का वह विशेष भाग जिस पर श्रव्य सूचनाएँ उपलब्ध रहती हैं। बहुपथ (मल्टी ट्रैक) मशीनों पर टेप अलग-अलग श्रव्य पथों को रिकॉर्ड करती है।

Audio Video Interleaved (Avi)
आडियो विडियो इंटरलीव्ड (ए वी आई)
कंप्यूटर स्मृति में दृश्य - श्र्वय को सुरशक्षित रथने हेतु फाइल का भाग। इसके दृश्य - श्र्वय को सुगमता से संरक्षित किया जाता है।

Audio-Visual
दृश्य-श्रव्य
एक कार्यक्रम में ध्वनि तथा दृश्य का एकीकरण।

Audition Test
श्रवण परीक्षा
एक प्रकार का विशेष श्रव्य परिपथ जो श्र्वय विशेषज्ञको श्र्वयण कंसोल के द्वारा श्र्वय सोत को भेजने से पूर्व उसके अवलोकन की सुविधा उपलब्ध कराता है। साथ ही किसी कार्यक्रम के निर्माण हेतु कलाकारों के चयन के लिए ली जाने वाली परीक्षा।

Auditorium
प्रेक्षागृह
एक हॉल या थिएटर जिसमें बैठने की और दृश्य-श्र्वय प्रस्तुतियों की अनुकूल व्यवस्था हो।

Auditory Perspective
श्रवण परिप्रेश्क्ष्य
ध्वनि स्तरों के कुशल संयोजन दूवारा निर्मित स्थान (space) और गहराई का प्रभाव।

Aureole
प्रभामंडल
देवी-देवताओं अथवा महापुरूषों के चित्रों या मूर्तियों के मस्तक के पीछे बना प्राय : गोलाकार फैलाव जो दिव्य ज्योति, प्रकाश और तेज का प्रतीक है।

Austrian Drape
ऑस्ट्रियन यवनिका
खिड़कियों के लिए ऐसा चुन्नटदार परदा जो उठते समय पंक्तियों में अर्धचिह्नाकार डिजाइन बनाता जाता है।

Auto Focus Circuit
स्व केंद्रण परिपथ
सूक्षम संसाधित्र में संग्रहित कार्यक्रम के अनुसार लेन्स द्वारा निर्मित बिंब को स्वत: केंद्रित करने वाला परिपथ।


logo