logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Asynchronous Sound
असमकालिक ध्वनि
कभी-कभी पर चित्र के चलने के साथ-साथ ध्वनि का सामंबस्स नहीं होता है और संवाद औष्ठ की गति के साथ के मेल नहिं खाते। इस प्रकार की ध्वनि असमकालिक ध्वनि कहलाती है।

Atlantes
पुरूषाकृति स्तंभ
स्तंभों के रूप में पत्थरों पर खुदी हुई पुरूषों की आकृतियां।

Atmosphere Sketch
वातावरणीय रूपरेखा
निदेशक अथवा रेखाचिक्त्रक दूवारा त्तकाल बनाया गया रेखाचिश्त्र जो किसी दुश्य के विशेष मूड को समक्षामे में सहायक होता है। इस रेखाचित्र का किसी ऐनिमेटेड दृश्य की पृष्ठभूमि तैयार करने में किया जाता है।

Audience
दर्शकगण, श्रोतागण
कार्यक्रम को देखने वाले व्यक्तियों का समूह।

Audience Rostra
दर्शक दीर्धा
बने-बनाए सीढ़ीदार प्लटफार्म, जिनमें दर्शकों के बैठने का स्थान बना हो।

Audio
श्र्व्य
रोडियो/टेलीविजन कार्यक्रम का ध्वनि से संबंथित भाग।

Audio Engineering Society (Aes) Europen Broadcasting Union(Ebu)
ऑडियो इंजीनियरिंग सोसांयटी (ए.ई.एस.). (यूरोपियन ब्रॉडकास्टिंग यूनियन) (ई.बी.यू)
द ऑडियो इंजीनियरिंग सोसाइटी और ई.बी,यू.ने अंकीय श्र्वय माध्यम के लिए एक नया मानक परिभाषित किया है। इसे अमेरिकन नेशनल स्टैडर्डूस इन्स्टीटयूट (ए.एन.एस.आई.) ने अपना लिया है। ए.ई.एस./ई.बी.यू. के नाम से जाना जाने वाला यह अंकिय श्र्वय मानक सौम्पलिंग आव्रत्तियों को अनेक प्रकार देते हैं, जैसे कि सीडीएस-44.1 किलो हर्दज पर, या 48 किलो हर्दज को उत्पादन पशचात् उद्योग के लिए व्यापक रूप से एक मानक आवृत्ति मान लिया गया।

Audio Layback
श्रव्य पश्च पथन,ऑडियो ले बैक
प्रक्रिया जिसके दूवारा सिंक में बहुपथ (मल्टी ट्रैक) ध्वनि मिश्रण को मूल वीडियो टेप में डेलने के लिए पुन: मिश्रित किया जाता है।

Audiometry
श्रव्यतामिति, ऑडियोमीटरी
विशेष उपकरण का उपयोग करते हुए मानवीय श्रवण, लाक्षणिक गुणों को निर्धरित और आलेखित करने की एक चिकित्सकीय विधि।

Audio System
श्रव्य प्रणाली, श्रव्यतंत्र
ध्वनिकार्ड (साउंड कार्ड), स्पीकर, सॉफ्टवेयर, आदि का संयोजन जिससे कि उचित श्र्वय तंत्र बन सके।


logo