logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bench Mark
बेंच मार्क, निदैश चिह्न
सूक्षम संसाधित्र (माइक्रोप्रोसेसर ) से संबंधित बेंच मार्क, प्रस्तुत उतपादों के प्रदर्शन लक्षणों को मापने का परीक्षण बिंदु। बेंच मार्क प्रोग्राम नियमित प्रोग्रम होता है अथवा माइक्रोप्रोसेसरों के विभिन्न ब्रंडों की व्याखया या तुलना करने के लिए चुना गया प्रोग्राम होता है। फलो चार्ट प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर के लिए प्राय: असेंबली भाषा में लिखा जाता है और उससे बेंच मार्क टाइम के कार्यान्वयन आदि की शुद्धता का मूल्यांकन किया जाता है।

Bentwood Furniture
बेंत का फर्निचर
लकड़ी का एक फर्निचर जिसमें लकड़ी को भाप देकर मुलायम बनाया जाता है और फिर गोलाई में इच्छित आकार दिया जाता है।

Beta (Transistor)
बीटा (ट्रांजिस्टर)
ट्रांजिस्टर का (करेन्ट एम्पलीफिकेशन फैक्टर) धारा प्रवर्धन घटक। यह बाहिवैश (संग्राहक) करेन्ट में छोटे परिवर्तन के निवेश (आधार) के स्थित संग्राहक वोल्टेज का अनुपात है। ß ₌ ΔΙօ / ΔΙʙ ß = ट्राँजिस्टर, Ιօ = निर्गतधारा तथा, Ιʙ = आगत धारा

Betacam
बीटाकैम (एस.पी)
यहाँ एस.पी. का अर्थ है उतकृष्ट प्रदर्शन।

Betacam (S.P.)
भित्ति
दीवार।

Bhitti
अभिनति
एक युक्ति जिसमें टेप पर, विरूपण मुक्त रिकॉर्डिग के लिए, उच्चतम श्रव्यता आवृत्ति से चार-पाँच गुना अधिक उच्च आवृत्ति (हाई फ्रीक्वेंसी) वाले संकेत को श्रव्य माध्यम से जोड़ा जाता है।

Bias
अभिनति
एक युक्ति जिसमें टेप पर, विरूपण मुक्त रिकॉर्डिग के लिए, उच्चतम श्रव्यता आवृत्ति से चार-पाँच गुना अधिक उच्च आवृत्ति (हाई फ्रीक्वेंसी) वाले संकेत को श्रव्य माध्यम से जोड़ा जाता है।

Bibliotheque
ग्रंथागार
फ्रांसीसी भाषा में इस शब्द का प्रयोग का स्थान के लिए होता है जहाँ पुस्तकों का संग्रह किया जाता है।

Bidirectional Microphone
द्नविदिशीय माइक्रोफोन
एक माइक्रोफोन जिसके दो भाग समान रूप से कार्यशील होते है।

Bidirectional Bus
द्नविदिशीय बस
एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क जिसमें इनपुट और आउटपुट के छोरों को आपस में अदला-बदला जा सकता है।


logo