logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bay Window
बे विंडो, निर्गत खिड़की
किसी भवन की दीवार रेखा से बाहर को निकली खिड़की।

Bead Curtain
मनका परदा
लकड़ी, प्लस्टिक, चीनी-मिट्टी या बाँस के टुकडों से बनाए गए परदे जो खिड़कियों, दरवाजों या मेहराबों में इस्तेमाल किए जाते हैं। इनका उपयोग पारदर्शी विभाजक के रूप में भी किया जा सकता है।

Beam
बीम, धरण
लकड़ी का आड़ा-लंबा तखता जीसे छत को टिकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Beam Effects
किरण पुंज प्रभाव
एक स्पॉट लाइट पर विकरण करने वाली उच्च आवृत्तियों पर आधारित लाउडस्पीकरों की बढ़ी हुई दिशात्मकता।

Beat
1. ध्वनि का परिमापित क्रम, बीट 2. विस्पंद
1. एनिमेशन के क्रम को संगति प्रदान करने के लिए प्रयुक्त समय का एक माप जिसमें ध्वनि के प्रत्येक परिमापन में आबंटित किए गए चित्रों की संख्या दी होती है। 2.आंशिक रुप से दो अलग आवृत्तियों की ध्वनि तरंगों का ध्वन्यारोपण। यह श्र्वय और क्रमिक ध्वनि वैभिन्य में परिणत हो जाता है।

Bed Joint
संस्तर जोड़
गारे की ऐसी तह जिसके ऊपर ईटों को बैठाया जाता है।

Bed Spread
पलंगपेश
पलंग को ढकने के लिए बिछाई जाने वाली चादर।यह कई तरह के कपड़ों से कई शौलियों में बनाई जाती है।यह बिस्तर को धूल से बचाने के लिए बिछाई जाती है।

Bel
बेल
शक्ति अनुपात (ध्वनि या विद्युत्) को दर्शाने वाली एक लॉगरिथमिक इकाई। इसका नामकरण टेलीफोन अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (1847-1922) के सम्मानार्थ किया गया है जिनहोंने मानवीय श्रवण प्रक्रिया को लेकर बहुत बड़ी खोज की।

Belfry
घंटा स्थल, घंटाधर
गिरजाघर की मीनार के ऊपर का स्थान जहाँ पर घंटा लटकाया जाता है।

Bench
बैंच
बैठने के लिए एक लंबा चौकोर स्ट्ल या आयताकार बैंच जिस पर पीठ टिकाने की जगह नहीं होती या बहुत छोटी होती है।


logo