logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Back Light
पृष्ठ प्रकाश
विषय-वस्तु की अग्रभूमि को पृष्ठभूमि से अलग दर्शाने हेतु विषय वस्तु के पीछे से प्रकाश डालना।

Backplane Micro Computer
बैकप्लेन माइक्रो कंप्यूटर
लॉजिक मेमोरी और प्रोसेस इनपुट/आउटपुट मॉडटयूलों के बीच डेटा हाइवे के रूप में एक प्रारूपी बस ओरिएन्टेड बैकप्लेन का उपयोग किया जाता है। कुछ बैकप्लेन इस प्रकार के बनाए जाते हैं कि प्रत्येक मॉडयुल को अपने विशिष्ट एड्रेस में लगया जा सके।

Back Space Editing
बैक स्पेस एडिटिंग
जब एक रिकॉर्डर या कैमकॉर्डर रिकॉर्ड/पॉज़ मोड़ में रखा जाता है तब बैक स्पेस एडिटिंग होती हैं। टेप को थोड़ा पीछे घुमा दिया जाता है ताकि नए और पुराने दृश्य के बीच कोई अंतराल न रह जाए।

Baffle
अवरोधक
लाउडस्पीकर सहित एक बोर्ड जिसके आयाम लाठड स्पीकि के भागों को अलग और निम्म आवृत्ति वितरण में सुधार लाने के लिए निर्मित हों।

Bahyabhitti
बाह्यभित्त
बाहरी दीवार।

Ball Handle
बेल हँडिल
किसी दराज को खींछने के लिए लगाए गए हैंडिल जो नीचे की ओर लगे रहते हैं।

Balance Audio
संतुलन श्रवय
निर्दिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ध्वनि के विभिन्न प्रकारों के बीच उचित अनुपात बनाए रखना।

Balanced Density
संतुलित घनत्व
एक ऐसी स्थिति जिसमें निगोटिव और प्रिंट घनत्व इस प्रकार हों स्वर सामंजस्य (प्रति माडुलन) में विकार कम से कम हों।

Balanced Lines
संतुलित लाइनें
स्ट्रडियो उपकरणों को आपस में जोड़ने के लिए संतुलित लाइनों का प्रयोग होता है। उदाहरणार्थ ये मिक्सिंग कन्सोल को माइक्रोफोन से जोड़ती हैं। इसमें कुल तीन चालक होते हैं, दो सिगनल के लिए और तीसरा ग्राउन्ड के लिए जो शेष दो चालकों का बचाव करते हैं। संतुलित लाइनें शोर के प्रति कम संवेदनशील होती है।

Balcony
बालकनी
किसी भवन की दीवार से बाहर निकला छज्जा जो आमतौर पर एक जंगल से धिरा होता है। किसी प्रेक्षगृह में दर्शकों के बैठने का ऊपरी भाग।


logo