logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ballet
नृत्य - नाटिका
संगीत के साथ नृत्य करने की नाटकीय अथवा अभिनय आधृत शैली।

Baluster
लघु स्तंभ
एक सुराहीदार लघु स्तंभ जो जंगले को सहारा देता है। इसे कुर्सि की पीठ एवं पायों को सहारा देने के लिए भी प्रयुक्त किया जाता है।

Bandpass Filters
बैंड पारक फिल्टर, बैंड पारक छन्ना
वे फिल्टर जो आवृत्तियों की पट्टी को संचारित करते है। इन फिल्टरों में दो वोच्छेदक (कट-आफ) आवृत्तियाँ होती हैं। श्रेणीबद्ध निम्न व उच्च पारक बैंड पारक लक्षणों को उत्पन्न करते हैं।

Band Width
बैंड-चौड़ाई
1. बैंड विशेष के अंतर्गत आवृत्तियों का क्षेत्र। 2. आवत्तियों की परास (रेंज) जिस पर टी.वी. प्रणाली या अन्य कोई युक्ति काम करती है। यह सूचना धारण-क्षमता को दर्शाती है।

Baradari
बारादरी, बारहदरी
बारह दरवाजों से युक्त मंडप।

Barn Door
झिलमिल द्वार
धातु की पत्तियाँ जिसे प्रकाश वितरण के नियंत्रण हेतु लाइटों पर लगया जाता है।

Barred Door
काँचदारद्वार, नक्काशीदार लकड़ी का पल्ला
दराज वाली अलमारी, मेज या किताबों की अलमारी के काँच लगे दरवाजे। लकड़ी की नक्काशीदार चौखट पर काँच के छोटे टुकड़े जड़ दिए जाते हैं।

Barrel Chair
वृत्ताकार कुर्सि
एक अर्धवृत्ताकार कुर्सि जो आमतौर पर मढ़ी हुई होती है। यह ऐसे बेलन की तरह दिखती है जिसे ऊपर से नीचे की ओर बीच काट दिया गया हो।

Barral Distortion
ढोलाकार विरूपण, बैरल विरूपण
बृहत् कोणीय लेन्स में होने वाली प्रकाशीय विकृति जिसमें विषय-वस्तु का सीधा भाग बाहर की ओर मुड़ा दिखाई देता है।

Bar Sheet
बार शीट
एक फल्म के धवनि पथ का लिखित अभिलेख जिसमें ध्वनि पथ में आंकित प्रत्थेक शब्द के प्रत्थेक अक्षर के फेम में स्थिति प्रदर्शित होती है।


logo