logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aperture Effect
छिद्र प्रभाव
ध्वनि मिश्रण की प्रकार जिसमें हर चैनल के स्लाइडृस को ऊपर या निचे करके आवशयक आवृत्ति का निवेश किया जाता है। निवेश किया जाता है। निवेशित आवृत्ति को नियंत्रित करने की प्रक्रिया को छिद्र प्रभाव कहते है। छिद्र शब्द कैमरा प्रौदूयोगिकी का है और इसे ध्वनि के क्षेत्र में प्रयोग किया गया है।

Aperture Gap Effect
छिद्र अंतराल प्रभाव
उच्चतर आवृत्तियों पर अभिलेखित (टेप की गई) आवृत्तियाँ छोटी हो जाती है। फलस्वरूप प्लेबैक/रिप्ले के समय छोटी और उच्चतार आवृत्तियों के बीच में अंतराल आ जाता है और कोई ध्वनि निर्गत नहीं होती है। इस अंतराल को अंतराल प्रभाव कहते है।

Apse
गजपृष्ठ, एप्स
वास्तुकला में, ईसाई चर्च के पूर्वी छोर पर बना अर्धवृत्ताकार या कोणीय विस्तार। वेसिलिका शौली के चर्चो में यह अनिवार्थ था।

Aqueduct
जलवाही सेतु
पानी को सोत से उपयोग स्थल तक ले जाने वाला मार्ग। इस शब्द का आमतौर पर प्राचीन रोमन जल - प्रणालियों जैसे ईट, गारे से बनी संरचनाओं के लिए किया जाता है। इनके माध्यम से बड़े शहरों में पानी ले जाया था।

Arabesque(Arabian)
बेलबूटाकारी, अरबस्क
ज्यामितिक रेखाओं, बेलबूटे तथा पत्तियों के चित्रण दृवारा किया गया सजावट का काम।

Arch
मेहराब, चाप
(1) दृवार या मंडप आदि के ऊपर का अर्ध वृत्ताकार भाग। (2) अर्ध वृत्ताकार संरधना अथवा भवन निर्माण की वह व्यवस्था जिसके अंतर्गत दीवार या स्तंभ के शीर्ष भाग को दबा या काटकर, उसकी ऊपरी संधि पर लगभग समकोण वक्राकृति बनती है।

Architectural Terra-Cotta
वास्तुपरक इमारती खंड
मशीन दूवारा या हाथ से साँचे में ढाली गई मिट् टी की ईटें जिन्हें तेज आँच में पकाया जाता है। ये आमतौर पर ईटों से बड़ी होती हैं और इनकी सतह समतल, चमकदार, बिना चमक वाली या सजावटी हो सकती है।

Architrave
तोरण सज्जा
वास्तुकला में इसका संबंध छत से है। यह स्तंभों पर टिकी होती है और चित्र वल्लरी को सहारा देती है और दो स्तंभों के बीच फैली होती है।

Archives
अभिलेखागार, पुरालेखागार
वह भवन जहाँ प्राचीन एवं महत्वपूण अभिलेखों को सुरक्षित रूप से रखा जाता है।

Ardhamandap
अर्धमंडप
मुख्यभवन से जुड़ा छोटा कक्ष।


logo