logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anologue Digital Converter (A/D Converter)
अनुरूप से अंकीय परिवर्तक, ए/डी कन्नर्टर
अनुरूप (एनालॉग) से अंकीय (डिजिटल) में परिवर्तन करने वाला यंत्र। एनालॉग संकेत नियमित अंतराल पर प्रतिदर्शित किया जाता है और इसके लिए एक दवि-आधारी (बाईनरी) शब्द निर्दिष्ट किया जाता है।

Anamorphic Lens
एनामॉर्फिक लेन्स
अकादमी अनुपात फ्रेम के प्रयोग से बड़े परदे की फिल्मों के निर्माण हेतु एक लेन्स कैमरा लेन्स दृश्य कोणीय दृश्य को उदभासित करके उसे फ्रेम पर सिकोडंता है तथा एक समान प्रक्षोपित लेंस-चित्रों को थियेटर के परदे पर फैलाव के साथ दिखाता है।

Anchor
एंकर
वह व्यक्ति जो रेडियो या टेलीविजन कार्यक्रम को प्रस्तुत करता है या अनय दवारा तैयार रिपोर्ट दर्शकों के सम्मुख रखता है।

Andirons
अंगाराधान
अँगीठी के लोहे के सीखचों की जाली जिनमें लकड़ी या कोयला जलाया जाता हैं।

Anechoic
प्रतिध्वनिक
ऐसा कक्ष या सभागार जो पूर्णरूपेण प्रतिध्वनि-विहीन हो। इस प्रकार के कक्ष प्रयोगों अथवा ध्वनि उपकरणों के अंशांकन के लिए प्रयुक्त होते हैं।

Angle
कोण
चित्रांकन किए जाने वाले दृशय के लिए वह बिंदु जहाँ से उसे देखते है।

Angle Of Framing
फ्रेमिंग कोण
विषय-वस्तु को ध्यान में रखते हुए फ्रेम का उचित स्थान समकोण पर अथवा अधिकोण या न्यूनकोण पर हो सकता है।

Angle Of Pick Up
ध्वनि ग्रहण कोण
माइक्रोफोन का वह कोण जो ध्वनि ग्रहण करता है।

Animated Board
एनिमेटेड बोर्ड, एनिमेटेड फलक
एनिमेशन चित्रांकन हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया अंकन कीलक युक्त बोर्ड।

Animated Caption
चलित चित्र शीर्षक, एनिमेटेड कैप्शन
चलित चित्र शीर्षक, स्लिइडों और पट्टों से बना एक शीर्षक है जिसमें कुछ सूचनाएँ होती हैं। सूचना प्रदर्शित करने के लिए दिए गए संकेत पर स्लाईड को खींचा या धकेला जाता है। जटिल किस् के कुछ और भी एनिमेटे शीर्षक हो सकते हैं, जो यांत्रिक रूप से संचालित आकृतियों या वस्तुओं से युक्त होते हैं।


logo