logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ammeter
ऐमीटर
विदयुत धारा मापने का उपकरण।

Ampere-Hour
ऐम्पियर घंटा
एक दिए गए समय में विदयुत धारा। उदाहरणार्थ एक घंटे के लिए दो ऐम्पियर की एक धारा दो ऐम्पियर घंटा कहलाती है।

Ampere-Turns
ऐम्पियर फेरा
एक कुंडली में बहने वाली विद्युत धारा और उस कुंडली में घुमावों की संख्या का गुणक। एक चुंबकीय अभिलेखन शीर्ष में इसके द्वारा उत्पन्न चुंबकीय अभिवाह (लक्स) ऐम्पियर टर्नस के समानुपाती होता है।

Amphitheatre
एम्फिथिएटर, वर्तुल (अंडाकार) खुला मंच, अंडाकार मुक्ताकाश मंच
केंद्रीय खुले स्थान को घेरती हुई अंडाकार संरचना जिसके चारों ओर बैठने की सीढ़ीदार व्यवस्था होती है।

Amphora
दुहत्थी सुराही, एंफोरा
प्राचिन यूनान की मिटटी की बड़ी सुराही जिसके दोनों तरफ हत्थे लगे होते थे।

Amplifier
प्रवर्धक, ऐम्लीफायर
एक युक्ति जो संकेतों की निर्गम शक्ति बढ़ाता है।

Amplifying
प्रवर्धन
संचारण योग्य बनाने के लिए दृशय और श्रव्य संकेतों को सशक्त बनाना।

Amplitude
आयाम
एक ध्वनि तरंग की शक्ति का माप।

Amplitude Modulation
1 आयाम माडुलन 2 एम्पलीदयूड मॉडुलेशन
1. एक प्रक्रिया जहॉ एक सूचना संकेत (आवाज़) एक अन्य संकेत (वाहक) का मॉडुलन इस प्रकार करता है कि वाहक का एम्पलीट्यूड निवेश सिगनल के साथ बदलता रहता है। 2. ऐसा मॉडुलन जिसमें तरंग का आयाम बदला जाता है। टेलीविज़न में रंगीन विडियो सिगनल आयाम उप वाहन का मॉडुलन करता है।

Analogue
एनालॉग
1.ऐसा सिगनल जो एक तरंग रूप का प्रत्थक्ष भौतिक निरूपण है। 2. दो मूल्यों (ट्रफ और क्रेस्ट) के बीच लगातार बदलते संकेत।


logo