logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allocation Unit (A.U.)
आबंटन इकाई, एलोकेशन यूनिट
अंकोय (डिजिटल) सूचना का भंडारण डिस्क नियंत्रक द्वारा होता है। डिस्क नियंत्रक आँकडों को (डेटा) किसी भी डिस्क में भेजा जा सकता है। यह प्रक्रिया आँकडों को यादृच्छ (randomize) कर देती है। श्रव्य उपयोग के लिएयादृच्छिकरण की अनुमति उस सीमा तक दी जाती है, जहाँ तक अँकड़ों के एक न्यूनतम समूह (आबंटन इकाई) को एक साथ लिया जाता है। उदाहरण के लिए, अंकीय श्रव्य प्रणाली में एक प्रतिनिधिक (typical) समूह 512 बाईट का माना जाता है, और 16 समूहों को एक साथ रखा जाता है।

Alpavimana
अल्पविमान
छोटा, एक मंजिला धर्मस्थल।

Alternating Current Resistance
प्रत्यावर्ती धारा प्रतिरोध
आल्टरनेटिंग धारा प्रतिरोध के प्रति एक युक्ति दवारा लगाया जाने वाला प्रतिरोध अर्थातू आसन्नता। एक जटिल मात्रा है क्योंकि इसमें वास्तविक और काल्पनिक दोनों संघटक होते हैं।

Alternator
प्रत्यावर्तित्र
एक प्रत्यावर्ती विद्युत धारा उत्पादक (ए.सी. जनरेटर)

Ambience
परिवेश
एक सभागार या कक्ष का वातावरण जो वहां की रिकॉर्डिग पर विशिष्ट प्रभाव छोड़े। इसे प्राय: रंजन (कलरेशन) कहते हैं ओर यह उस स्थान का अभिन्न हिस्सा होता है।

Ambient Light
परिवेश प्रधान प्रकाश, परिवेश सापेक्ष प्रकाश
समग्र प्रकाश-प्रभाव को संतुलित करने के लिए, विशेष रूप से छायादार स्थानों पर, डाला गया प्रकाश।

Ambient Noise
परिवेशीय शोर
आस-पास के विभिन्न स्रोतों से उतपन्न शोर जिन्हें ठीक से पहचानना कठिन होता है। खुले या बंद स्थान में शूटिंग के दौरान उपस्थित वायुमंडलीय आवाजें, यदि इन आवाज़ों को रोका नहीं जाता, तो ये साउंड ट्रैक का एक भाग बन जाती हैं।

Ambient Sound
परिवेश प्रधान ध्वनि, परिवेश सापेक्ष ध्वनि
1. परिवेश को यथार्थपरक बनाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली ध्वनियाँ। 2. मौजूदा परिवेश में सहजता से उपलब्ध ध्वनि।

Ambiphony
उभय ध्वनिकता
एक प्रेक्षागृह में कृत्रिम प्रतिध्वनि पैदा करने की तकनीक। विलंबित सिगनलों की सहायता उचित स्थान पर रखे लाउडस्पीकर का उपयोग कर ऐसा किया जाता है।

Abulatory
प्रदक्षिणा पथ
किसी मंदिर अथवा धर्मस्थान के गर्भगृह की परिक्रमा के लिए बना रास्ता।


logo