logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerial Image
आकाशी छवि
एक ऐसी तकनीक जिसमें पुन: फोटो खिचकर संसाधित फिल्म की छवियों को सेल्स पर प्राप्त छवियों के साथ आपस में मिलाया जाता है। एक प्रोजेक्टर संयुक्त टेबिल टॉप पर फोकस किया जाता है। जब प्रोजेक्टर से प्राप्त धवियों में सेल्स धवियों का समावेश किया जाता है, तब लैंस पर एक सम्मिलित धवि प्राप्त होती है और उसका फोटो खींचा जाता है।

Ageing
जीर्णायन, कालप्रभावन
सेट और सामग्री को पुराना दिखाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली विधियाँ, जैसे गहरे जल रंगों का धिड़काव, मोम का प्रयोग अथवा गहरे पाउडर का इस्तमाल। रंगों में दरारें डालने के लिए वार्निश का इस्तेमाल।

Agora
अगोरा, हाट
प्राचिन यूनान के वे नगर स्थल जिसका प्रयोग जनसभा के आयोजन एवं मंडी या बाज़ार क्षेत्र के लिए होता था।

Agramandap
अग्रमंडप
मंच के आगे का वह हिस्सा जहां अनुष्ठान आदि किए जाते हैं। दर्शकों के स्थान व मंच के बीच का क्षेत्र।

Aid-Lib
एड लिब (तात्कालिक अभिनय एवं संवाद )
संवाद अथवा अभिनय जिसका पूर्वाभ्यास न किया गया हो।

Air Loading
वायु भारण
यह उन तकनीकों का उल्लेख करता है जिससे एक लाउडस्पीकर से आस-पास के अधिकतम वातावरण में ऊर्जा स्थानांतरित होती है।

Aisle
पाशर्ववीथी, अलिन्द, गलियारा
बैठने के सेथान तक पहुँचने का गलियारा। गॉथिक वास्तुकला में मध्यभाग और किनारों केगलियारे।

Akari Lamps
जापानी कन्दील
पतले, झीने कागज़ की बनी जापानी कन्दीलें। यह विविध आकार-प्रकार की होती है।

Aliasing
एलियासिंग
1. चिप तकनीक का एक शिल्प तथ्य जो अतिवास्तविक अध्यारोपित नलिकाएं उपलब्ध कराने की विकर्णी रेखाओं को सीढ़ियों का रूप और आरी के दांतों के समान सतह वाले वक्र देता है। 2. श्रव्य (या अन्य एनालॉग संकेत) को अंकीय रूप में परिवर्तित करने में मॉडुलन की प्रक्रिया शामिल है। एक माडुलन प्रक्रिया आवृत्ति वर्णक्रम में अतिरिक्त संघटकों को बनाती है। अगर ये संघटक श्रव्य श्रेणी के अंतर्गत प्रतीत होते हैं तो ये व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं ओर एलियासिंग पैदा होती है। 3. प्रतिबिंब विवरण विशवसनीय रूप से पुनरूत्पादित करने के लिए बेहद निम्न सैम्पलिंग आवृत्तियों द्वारा उत्पन्न अवांछित 'बीटिंग प्रभाव' इसका उदाहरण है।

Alinico
ऐलिनिको
आयरन, एल्युमिनियम, निकल और कोबाल्ट की एक मिश्र धातु। इसका लाउडस्पीकरों और माइक्रोनों में स्थायी चुंबक की तरह प्रयोग होतो है।


logo