logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Active Device
सक्रिय युक्ति
ट्रांजिस्टरों, संचालनीय प्रवर्धकों जैसे एक या अधिक सक्रिय त्तवों का उप़योग करने वाली एक सक्रिय युक्ति। इसे विद्युत से चलाया जाता है।

Active Filter
सक्रिय फिल्टर
सक्रिय घटकों से बने फिल्टर, निष्क्रिय फिल्टरों में प्रेरक (इन्डक्टर) और संधारित्र (कैपेसिटर) लगे होते हैं, परंतु सक्रिय फिल्टरों में प्रेरक हटा दिए जाते हैं। प्रेरक भारी और मंहगे होते हैं। ये सक्रिय फिल्टर अनावश्यक गूंज को आगे जाने से देते हैं। इन फिल्टरों को सोपानीकरण द्वारा बारीकी से अनुकूल बनाया जाता है।

Active Network
सक्रिय परिपथ, सक्रिय नेटवर्क
वे सक्रिय परिपथ या नेटवर्क जिनमें वोल्टेज घटाने या बढ़ाने वाले प्रचालनीय प्रवर्धक (आपरेशनल एम्पलीफायर) का प्रयोग होता है। ये सक्रिय नेटवर्क उन अन्य नेटवर्को से भिन्न होते हैं जिनमें निष्क्रिय स़घटक अवरोधक (पैसिव क्मपोनेंट रजिस्टर्स) प्रयोग में लाए जाते हैं। सक्रिय नेटवर्क ध्वनि मिश्रण कंसोल्स में अनेक स्त्रोतों के संयोजन में प्रयुक्त होते हैं।

Actuality Sound
यथार्थ ध्वनि, वास्तविक ध्वनि
वास्तविक घटनाओं की ध्वनि का घटनास्थल पर अभिलेखन। इसका ज्यादातर समाचार कवरेज और ताज़ा मामलों के वृत्तचित्रों में प्रयोग होता है।

Adaptation
रूपांतर, रूपांतरण
किसी उद्देशय की पूर्ति के लिए रूप और पैमाने में किए गए परिवर्तन या समायोजन।

Additive Primaries
संयोजी प्राथमिक रंग
लाल, नीले एवं हरे रंगों के संयोजन से श्वेत प्रकाश का निर्माण होता है। इस संदर्भ में इनको प्राथमिक रंग कहते है। संयोजी प्राथमिक रंगों का विभिन्न रंगों के उत्पादन में किया जाता है।

Address
पता, एड्रेस
कंप्यूटर की हार्ड डिस्क स्मृति (मेमोरी) में उपस्थित आंकडों का पता।

Address Code
पहचान संकेत
संपादन हेतु वी. टी. आर. किसी विशेष स्थान की पहचान हेतु वी.टी. आर. पर किसी विशेष स्थान की पहचान हेतु समय संकेत। यह सेकेंड, मिनट, घंटा तथा फ्रेम को दर्शाता है।

Adhesive
चिपकाने वाला, आसंजक
केश, रबड़, पेलास्टिक, कपडें आदि को त्वचा पर चिपकाने के लिए प्रयुक्त पदार्थ।

Admittance
एडमिटेंस, प्रवेशयता
यह प्रतिरोध (रेजिस्टेंस) कै विलोम है। इसका अर्थ है वह आसान परिस्थिति जिस्से आल्टरनाटिंग विदयुत धारा आसानी से गुजर सके। इसकी इकाई म्होस (MHOS) होती है।


logo