logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

siderography
अयस् उत्कीर्णन, लोहाश्म उत्कीर्णन लोहे पर उत्कीर्ण करने की कला या प्रक्रिया।

side-scraper
पार्श्व क्षुरक, पार्श्व क्षुरणी, पार्श्व खुरचनी प्रागैतिहासिक पाषाण-उपकरण क्षुरक या खुरचनी का एक प्रकार। इस प्रकार का उपकरण प्रायः मोटे शल्क (flake) या क्रोड की लंबी भुजा पर हुए परिष्करण से बनते थे। इस उपकरण की कार्यकारी धार पार्श्व में होती है इसलिए इसे पार्श्व क्षुरक कहा जाता है। देखिए : 'scraper'.

sigil
1. मुद्रा किसी वस्तु या द्रव्यादि पर चिह्न, प्रतीक या नाम आदि अंकित करने की ठोस वस्तु। यह प्रायः किसी कठोर लकड़ी, पत्थर या धातु से बनती थी। हाथी दाँत और मिट्टी की बनी मुद्राएँ भी मिली हैं। मुद्राओं का प्रयोग, विश्व के अनेक भागों में, आद्यैतिहासिक काल से होता आ रहा हैं। 2. जादू-चिह्न ज्योतिष या जादू-टोने में प्रयुक्त आकृति या चिह्न जिसमें गुह्य शक्ति (occult) विद्यमान होना माना जाता है।

sigillate (=sizillated)
मुद्रांकित (क) मुद्रा-चिह्न से युक्त सामग्री या वस्तु। (ख) ठप्पे लगाकर अलंकृत किया हुआ (मृद्भांड आदि), विशेषकर प्राचीन रोम में ठप्पांकित मृद्भांडों के लिए प्रयुक्त शब्द।

sigillography
मुहर विद्या मुहरों के उद्भव, विकास, प्रयोग-व्यवहार, आकार-प्रकार, निर्माण प्रक्रिया, अलंकरण तथा महत्व के व्यवस्थित विवेचन संबंधी अध्ययन।

silhouette
छायाकृति ऐसा रेखा-चित्र या किसी आकृति का वह प्रतिरूप, जिसमें मात्र मूल रूप की बाह्य-रेखाओ को अंकित कर इसे काले अथवा किसी अन्य रंग से भर दिया जाता है। प्रागैतिहासिक गुफाओं एवं कंदराओं में मानवों और पशुओं के अनेक छाया-चित्र बने मिले हैं। अंग्रेजी शब्द (silhouette) फ्रांस के शासक लुई पन्द्रहवें (Louis XV) के वित्त मंत्री एटीन द सिलवेत (Etienne De Silhouette ई. 1709-1767) की मितव्ययिता की आदत पर आधारित है।

silica
बालू, सिकता, सिलिका सिकता या बालू, सिलिका का ही अशुद्ध रूप हैं। सिलिका को, बढ़िया श्वेत चूर्ण और कोलाइडी रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।

sinanthropus (=Peking man)
चीनी मानव, पेकिंग मानव, सिनेन्थ्रोपस उत्तान मानव (Homo erectus) के एक प्रकार का पूर्व नाम। चीन में, पेकिंग नगर से 61 किलोमीटर दूर चोउ-कोउतिएन नामक गुफा में प्राप्त अवशेषों के आधार पर अन्वेषित और प्रतिपादित चीनी मानव, जिसे 'पेकिंग मानव' भी कहा जाता था। इसकी खोज ई. 1929 में डब्ल्यू, सी, पेई नामक चीनी विद्वान ने की। इन मानव के चालीस अस्थि पंजर, ई. 1937 में खोज कर निकाले गए। यह अनुमान किया जाता है कि इस मानव की करोटिधारिता (cranial capacity) 1075 घन सेंटीमीटर थी। पेकिंग मानव अग्नि तथा पाषाण-उपकरणों के प्रयोग से परिचित था। यह मानव संभवतः आज से साढ़े चार लाख वर्ष पूर्व प्रारंभिक मध्य अत्यंत नूतन युग (early middle pleistocene) में अवतरित हुआ।

sinanthropus Pekinensis
पेकिंग मानव देखिए : 'sinanthropus'.

site card
स्थल-कार्ड, स्थल-पत्रक पुरातात्विक उत्खनन में प्राप्त हुई वस्तुओं के वैज्ञानिक अध्ययन के लिए निर्मित कार्ड जिसमें क्रम संख्या, दिनांक, वस्तु का प्राप्ति स्थल (स्तर), विवरण, उसका माप तथा आरेख-चित्र विषयक सूचना उल्लिखित हो। पुरातत्ववेत्ता और इतिहासकार इसी विवरण के आधार पर विस्तृत और व्यवस्थित विवेचन करते हैं।


logo