logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Rosetta stone
रोज़िटा-पाषाण अगस्त, सन् 1799 ई. में फ्रांसीसी सैन्य टुकड़ी द्वारा मिस्र की नील नदी के पश्चिमी डेल्टे में राशिद (Rashid) के निकटवर्ती क्षेत्र में मिला एक काला बेसाल्ट पत्थर। ई. 1812 में, रोज़िटा पाषाण की दूसरी प्रति डॉ. थोमस यंग को प्राप्त हुई। टोलेमी पंचम (ई. पू.196) की राजाज्ञा इस पत्थर पर तीन भाषाओं (चित्राक्षर, डिमोटिक और यूनानी) में अंकित है, जिसके आधार पर चेम्पोलियन ने मिस्री चित्रलिपि का उद्बोधन किया। यह पट्ट लगभग 1.14 मीटर लंबा, .7112 मीटर चौड़ा और .2794 मीटर गहरा है। ब्रिटिश संग्रहालय में रोज़िटा पाषाण सुरक्षित है।

rosette
1. फुल्लिका, पाटल पुष्पाकृति अलंकरण। भारत में, प्राचीन वेदिकाओं में इस प्रकार का अलंकरण बहुलता से मिलता है। 2. गुच्छा वह वृत्ताकार अलंकरण, जिसके बीच में पत्तियों और फूलों के गुच्छ बने हों। प्राचीन भवनों में, अलंकरण के लिए इस प्रकार की संरचनाए बनाई जाती थीं।

Rossen Danubian culture
रोसन डेन्यूबी संस्कृति मध्य जर्मनी में स्थित रोसन-डेन्यूब क्षेत्र की मध्य नवपाषाणकालीन संस्कृति। रोसन मध्य जर्मनी में मर्सबुर्ग के निकट एक प्रागैतिहासिक कब्रिस्तान है जिसमें स्थित 70 शवाधानों से सादे व चित्रित भांड छिद्रित पाषाण कुठार तथा अस्थि तथा जेट के कंठहार आदि मिले हैं। इनके सन्निवेश छोटे आयातकार मकानों से निर्मित होते हैं। इसके प्ररूप स्थल उत्तरी बोहेमिया, सेक्सो-थूरिंजिया, बवेरिया, राइन के क्षेत्र, स्विट्जरलैंड और पूर्वी फ्रांस में मिले हैं जो परवर्ती डेन्यूबी संस्कृति, कालीन हैं। इन संस्कृतियों के जनक रोसन-डेन्यूब क्षेत्र में बसने वाले लोग थे। इस संस्कृति का उद्भव ई. पू. चौथी सहस्राब्दी के प्रारंभ में पूर्ववर्ती रेखीय मृद्भांड संस्कृति (Linear Pottery Culture) से हुआ था।

rostrocarinate tool
चंचुमुखी उपकरण अश्मपिंड जिसकी ऊपरी तथा निचली सतह चपटी होती है तथा कर्तन धार नोकीली अथवा चंचु आकार की होती है। इस प्रकार के उपकरण तृतीयक निक्षेप में प्राप्त हुए हैं। परंतु यदाकदा यह पूर्व पुरा प्रस्तर युग के कूदप्वां के साथ भी प्राप्त हुए हैं।

roulette
दाँतेदार चक्र कच्ची मिट्टी के बर्तनों पर दाँतेदार अलंकरण के लिए प्रयुक्त वह चक्र जिसमें अंकुर के रूप में निकले कंगूरे पैने होते हैं। इस चक्राकार उपकरण से कच्ची मिट्टी के बने पात्रादि पर छोटी-छोटी 'डैश' के आकार की रेखाएँ बन जाती थीं। बर्तनों की सजावट की यह तकनीक अनेक देशों में प्रचलित रही है।

rouletted decoration
चक्रिल अलंकरण, दाँतेदार अलंकरण भांडों, शिलापट्टों या मूर्तियों आदि में बनाया गया दाँतेदार अलंकरण।

rouletted ware
चक्रिल अलंकरणयुक्त भांड, रूलेट भांड दाँतेदार उपकरण द्वारा अलंकृत भांड। अत्यधिक चिकनी मिट्टी के अंतर्वलित अंवठ (incurved rim) वाली तश्तरियों को उलटकर पकाने के कारण अंदर का भाग और ऊपरी भाग हल्का काला, सलेटी, पीला अथवा भूरा होता है। बर्तनों के सूखने से पहले ही उन पर दाँतेदार पहियों से दो अथवा तीन संकेद्रित पट्टियों वाला अलंकरण खचित किया जाता था। अलंकरण अभिप्रायों में छोटे त्रिभुज, चतुर्भुज, हीरक, अर्ध-चंचु बिन्दु आदि होते थे। पकाने से पूर्व इन तश्तरियों को मिट्टी के घोल से अंदर व बाहर लेपित कर दिया जाता था। इनकी भीतरी सतह अच्छी तरह से प्रमार्जित (well burnished) होती हैं। इन तश्तरियों को हल्के-हल्के ठोंकने पर धातु जैसी आवाज निकलती है। यद्यपि अलंकरण अभिप्राय तथा तकनीक के आधार पर इन भांडों को भूमध्यसागरीय भांडों से प्रभावित बताया जाता है तथापि अलंकरण अभिप्रायों के अतिरिक्त कोई अन्य विशेषता ऐसी नहीं मिलती जिससे इसे विदेशी भांड निश्चित रूप से कहा जा सके। इन भांडों का भारतवर्ष में विस्तार दक्षिण में अरिकामेडू (पांडिचेरी) तथा उत्तर में तामलुक (पं. बंगाल) तक मिलता है। इनका काल ई. प्रथम एवं द्वितीय शताब्दी है।

round barrow
वृत्ताकार समाधि एक या एक से अधिक शवाधानों के ऊपर ईंट आदि से बना गोलाकार टीला या ढूह। बौद्धों द्वारा बुद्ध के अवशेष-चिह्न या देहावशेषों को रखने के लिए गोल स्तूप बनाए जाते थे। इस गोलाकार टीले के चारों ओर प्रायः खाई भी बनी होती थी और शवादि को ताबूत में रखकर उसमें गाड़ दिया जाता था। ब्रिटेन में मिली अधिकतर मिट्टी की वृत्ताकार समाधियों कांस्य युगीन हैं। उत्खनन में रोमन, आंग्ल-सेक्सन तथा वाइकिंग कालों की गोल समाधियाँ मिली हैं।

rounded scraper
वर्तुल खुरचनी गोलाकार शल्क या क्रोड़ पर बने पुरापाषाणयुगीन प्रमुख उपकरण। इस प्रकार के उपकरणों की कार्यकारी धार प्रायः उपकरण की आधी या उससे अधिक परिधि में बनी होती है। उपकरण की धार बनाने के लिए प्रायः उभयपक्षीय शल्कीकरण किया जाता था, किन्तु एकपक्षीय शल्कीकरण के नमूने भी मिलते हैं। इनकी कार्यकारी धार सामान्यतः उत्तलाकार होती है।

russet
रोहित लाल-भूरा या पीला-भूरा रंग।


logo