logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

phosphate surveying
फास्फेट सर्वेक्षण परीक्षण द्वारा मिट्टी में विद्यमान अंश का पता लगाना। फास्फेट मृदा का एक प्राकृतिक घटक हैं। भूमि के किसी विशिष्ट क्षेत्र में मानव तथा जीवों की अस्थियों, मल एवं खाद्य पदार्थों के विघटन, सड़न और गलने से, क्षेत्र विशेष में मृदा का फास्फेट अंश काफी बढ़ जाता है। मृदा में मिला फास्फेट प्रायः अविलेय (insoluble) रूप में होता है जहाँ पर मानव-आवास होते हैं, वहाँ मृदा में फास्फेट का औसत बहुत अधिक होता है, जो हजारों वर्षों तक स्थिर रहता है। मृदा में मिले फास्फेट के विश्लेषण से, मानव-आवासों, पशुओं की उपलब्धि तथा अन्य विशिष्टताओं का पता लगाया जाता है। इस विधि में अनेक कमियों के कारण इसका पुरातत्व में प्रयोग बहुत कम होता है।

photogrammetry
फोटोग्राम मिति फोटो चित्रों के नापजोख द्वारा सर्वेक्षण की एक प्रविधि। इस प्रविधि में प्रायः फोटोग्राम के त्रिविमी युग्मों (stereoscopic pairs) का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग हवाई फोटो चित्रों के प्रांकन तथा मानचित्रों के निर्माण में किया जाता है। पुरातत्व में इसके द्वारा प्राचीन स्थलों की खोज करने, भावी उत्खननों की योजना बनाने तथा स्मारकों और मूर्तियों के आरेखन में किया जाता है।

Phyrygian
फ्रीजियाई (क) मध्य तुर्की के पश्चिमी भाग में स्थित प्राचीन देश फ्रीजिया का मूल निवासी; फ्रीजिया से संबंधित। लगभग ई. पू. 750-ई. पू. 680 तक फ्रीजियाई राजतंत्र शक्तिशाली रहा। इसकी राजधानी गार्डिओन (GORDION) थी। कुछ विद्वानों ने इनका भारोपीय उद्भव माना है। फ्रीजियाई लोग अपने शैलकृत धर्म स्थलों तथा समुद्र शवाधानों के लिए प्रसिद्ध थे। (ख) फ्रीजिया की भाषा या उसके निवासियों से संबंधित।

pick (=pick axe)
गैंती, कुदाली मिट्टी खोदने का छोटा औजार। इसमें बेंट फँसाने के लिए छिद्र बना होता है। कुदाली या गैंती उत्खनन के आरंभिक औजार हैं।

pictograph
चित्र-लेख (1) गुहाओं, शिलागृहों, पहाड़ की चट्टानों आदि पर प्राचीन कालीन मानवों द्वारा उत्कीर्ण या चित्रित आकृतियाँ। ये प्रायः विविध रंगों से बनी होती थी। (2) मानवीय या प्राकृतिक वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतीकों का चित्रण जो उन वस्तुओं अथवा भावों को दर्शाती है। प्राचीन विश्व में इस प्रकार के चित्र-लेख तथा प्रतीक प्रचुर संख्या में मिले हैं।

pictography
1. चित्रलिपि अति प्राचीन काल में प्रयुक्त वह लिपि, जिसमें वस्तुओं और क्रियाओं के चित्रों के माध्यम से भावों की अभिव्यक्ति की जाती थी। 2. चित्रलेखन चित्र बनाने की कला या क्रिया।

pietra dura work
पच्चीकारी कठोर तथा अर्ध मूल्यवान पत्थरों के छोटे-छोटे टुकड़ों को फर्श, दीवार या छतों आदि में जमा कर बैठाने या जड़ने का काम।

pigmentation
वर्णकता, रंजकता रंगों का जमाव या रंगजन्य सजावट।

pigmy flint
1. छोटा चकमक आकार में काफी छोटा चकमक पत्थर। 2. लघु चकमक (उपकरण) चकमक पत्थर का बना छोटे आकार का उपकरण।

pigmy implement
लघु उपकरण, छोटा औजार काम करने में सहायक छोटे आकार का औजार।


logo