logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Archaeology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

pyramidion
लघु पिरामिड लघु आकार का पिरामिड। किसी सूचि स्तंभ अथवा विशाल पिरामिड के ऊपर इस प्रकार के लघु पिरामिड बने मिलते हैं।

pyramidologist
पिरामिड-विशेषज्ञ वह व्यक्ति, जिसने पिरामिडों के विषय में, व्यवस्थित ढंग से विशेष अध्ययन कर ज्ञानार्जन किया हो और जो उनके इतिहास, उनकी निर्माण प्रक्रिया, स्थापत्यात्मक विशिष्टता आदि का ज्ञाता हो।

pyramid texts
पिरामिड लेख मिस्र के प्राचीन राजवंश के पाँच पिरामिडों की दीवारों पर उक्रीर्ण लेख, जो तत्कालीन मिस्रवासियों के धार्मिक विश्वासों और आस्थाओं आदि के परिचायक हैं। आगे चलकर, इस प्रकार के लेख 'प्रेत पुस्तक' (Book of the Dead) तथा 'शव पेटिका-लेख' (coffin Texts) के रूप में प्रचलित रहे। इन अभिलेखों का उद्देश्य मृत्यु के बाद परलोक में मृतक की यात्रा को सुखद बनाना रहा होगा।

pyriform jar
तुंबी-रूप पात्र, नाशपातीरूपी जार नाशपाती फल के आकार जैसा बर्तन, जिसकी गर्दन कुछ लंबी और नीचे का भाग गोलाकार होता है।

Python
पाइथन, अजगर यूनानी देवशास्त्र में वर्णित, विशाल अजगर, जो जलप्रलय के बाद कीचड़ से उत्पन्न हुआ माना जाता था। एक प्राचीन कथा के अनुसार यह डेल्फी के निकट नगर पारनेसस पर्वत पर रहता था, जहाँ अपोलो ने इसका वध किया।

pyxis
ढक्कनदार मंजूषा प्रायः बेलनाकार अलंकृत ढक्कनयुक्त पेटिका। प्राचीन यूनान, रोम और भारत आदि में इस प्रकार के पात्र प्रसाधन-सामग्री अथवा आभूषण आदि रखने के काम में लाए जाते थे।


logo