logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

visibility factor
दृश्यता-गुणक
दूरदर्शन और रेडार में अभिग्राही से संबंद्ध आदर्श उपकरणों द्वारा संसूचित हो सकने वाली न्यूनतम सिग्नल निवेश शक्ति और उसी अभिग्राही के साथ संबद्ध प्रदर्श के माध्यम से मानव प्रचालक द्वारा न्यूनतम सिग्नल शक्ति के बीच अनुपात । दृश्यता गुणक में क्रमवीक्षण हानि का समावेश भी हो सकता है । इसे प्रदर्श हानि (display loss) भी कहते हैं ।

visible horizon
दृश्य-क्षितिज
वह रेखा जहाँ पृथ्वी और आकाश मिलते हुए नजर आते हैं ।

visual carrier frequency
चाक्षुष वाहक आवृत्ति
दूरदर्शन वाहक की वह आवृत्ति जो चित्र सूचना द्वारा मॉडुलित की जाती है ।

vital statistics
जन्म-मरण सांख्यिकी
मनुष्यों की आयु तथा किसी अवधि में उनके जन्म-मरण से संबद्ध सांख्यिकी ।

voice frequency
वाक् आवृत्ति
श्रव्य आवृत्ति के परिसर में वाक् संचरण के काम आने वाले भाग में स्थित एक आवृत्ति । व्यापारिक स्तर पर वाक् संचरण के लिए प्रायः 200 से 3500Hz की आवृत्ति का उपयोग किया जाता है ।

volatile memory
ऊर्जा ह्यस संचय
कंप्यूटर में काम आने वाली एक प्रकार की स्मृति जिसमें सतत शक्ति प्रदान किए बिना सूचना धारण नहीं की जा सकती । शक्ति हटते ही इस स्मृति में संचित की हुई सूचना लुप्त हो जाती है । विलंब लाइन स्मृति, स्थिर वैद्युत् संचयी नलिकाएँ और ट्रांजिस्टर स्मृति आदि इसके उदाहरण हैं ।

volt
वोल्ट
विद्युत् विभवांतर का व्यापारिक विद्युत्-चुंबकीय मात्रक, जो 108 विद्युत् चुंबकीय मात्रकों के बराबर होता है ।
1. निरपेक्ष वोल्ट उस चालक (conductor) के सिरों का विभवांतर होता है जिसमें एक निरपेक्ष ऐम्पियर की अपरिवर्ती धारा प्रवाहित होने से एक वाट (watt) की दर से ऊष्‍मीय ऊर्जा का क्षय (dissipation) होता है । यह सन् 1950 से विभवांतर का वैध मात्रक है ।
2. अंतर्राष्ट्रीय वोल्ट वह विभवांतर है जो एक अंतर्राष्ट्रीय ओम के प्रतिरोधक के दोनों सिरों के बीच होता है जब उसमें अंतर्राष्ट्रीय वोल्ट = 1.000330 निरपेक्ष वोल्ट ।

volt
वोल्ट
वैद्युत् विभव, विभवांतर और विद्युत्-वाहक बल (e.m.f.) का एक पूरक SI मात्रक । यह वह विभवांतर है जो 1 ऐम्पियर की अपरिवर्ती धारा का वहन करने वाले चालक तार के दो बिंदुओं के मध्य उस समय उत्पन्न होता है जब कि इनके मध्य क्षय होने वाली ऊर्जा का मान 1 वाट होता है ।

voltage multiplier
वोल्टता संवर्धक
एक प्रकार का दिष्टकारी परिपथ जिसकी निर्गत दिष्ट-वोल्टता का आयाम लगी हुई प्रत्यावर्ती वोल्टता के शिखर आयाम का लगभग पूर्णांकी गुणक होता है ।

voltage stablizer
वोल्टता सीयीकारी
एक युक्ति जो सप्लाई वोल्टता में परिवर्तन होने पर भी किसी लोड की वोल्टता को स्थिर रखती है ।


logo