logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

vidicon
विडिकान
एक प्रकार की कैमरा-नलिका जिसमें प्रकाशीय चालन द्वारा आवेश घनत्व चित्राम बनता है । इस चित्राम का प्रकाशीय चालक के उस पृष्ठ पर संग्रहण कर लिया जाता है जिसका क्रमवीक्षण एक इलेक्ट्रॉन किरणपुंज से किया जाता है । इस इलेक्ट्रॉन-किरणपुंज में प्रायः निम्नवेग के इलेक्ट्रॉन होते हैं ।

view finder
दृश्य दर्शी
कैमरे के साथ लगी एक अतिरिक्त प्रकाशीय अथवा इलेक्ट्रॉनिक युक्ति । जिसकी सहायता से प्रचालक कैमरे में अंकित होने वाले चित्र को देखा जा सकता है ।

virtual work
कल्पित कार्य
यदि कुल बलों की क्रिया से कोई पिंड संतुलन की अवस्था में है और तंत्र के ज्यमितीय प्रतिबंधों को बदले बिना पिंड को एक लघु विस्थापन दिया जाता है तो गुणनफल F x AA` cos θ को तंत्र के किसी बल F द्वारा किया गया कल्पित कार्य कहते हैं जहाँ A बल F
का प्रयोग बिंदु है, A` विस्थापन के बाद A की स्थिति है और θ बल की दिशा और AA` के बीच का कोण है । इन कल्पित कार्यों के बीजीय योग का शून्य होना ऐसे किसी तंत्र के संतुलन के लिए आवश्यक और पर्याप्त प्रतिबंध है ।

viscosity
श्यानता
किसी तरल का वह गुणधर्म जिसके कारण तरल कुछ अपरूपण-प्रतिबल उत्पन्न करने और जारी रखने में समर्थ होता है और फलस्वरूप प्रवाह में प्रतिरोध आ सकता है । उत्पन्न अपरूपण- प्रतिबल इस गुणधर्म के अलावा प्रवाह-वेग पर भी आश्रित है ।

viscosity
श्यानता
किसी तरल पदार्थ में प्रवाह द्वारा तरल अण्वंशों की विकृति से प्रतिबल उत्पन्न होने की घटना । प्रतिबलों की प्रवृत्ति विकृति का विरोध और ऊर्जा क्षय करने की होती है । यह शब्द प्रायः न्यूटनीय श्यानता को दर्शाता है ।

viscous fliud
श्यान तरल
वह तरल जिसमें विकृतिकारी गति के कारण आंतरिक प्रतिबल उत्पन्न होते हैं, प्रायः इन प्रतिबलों को विकृति-दर के समानुपाती माना जाता है ।

visibility
दृश्यता
क्षैतिज की ओर की महत्तम दूरी जहाँ तक सामान्य आँख बिना प्रकाशिक यंत्रों की सहायता के बड़ी-बड़ी वस्तुओं को स्पष्ट देख सके ।

visibility
दृश्यता
प्रदर्श युक्ति के प्रसंग में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल का वह अल्पतम मान जिसे किसी प्रदर्श युक्ति के निवेश पर लगने से देखा जा सके ।

visibility (of fringes)
दृश्यता (फ़्रिंजों की)
महत्तम और न्यूनतम प्रकाश-तीव्रताओं के अंतर और योग का अनुपात, जो (Formula) के बराबर होता है ।
इसमें Imax महत्तम तीव्रता है और Imin न्यूनतम तीव्रता है ।

visibility factor
दृश्यता-गुणक
किसी विशेष तरंग दैर्ध्य वाले विकिरण के लिए, उस तरंग दैर्ध्य के ज्योतीय फ्लक्स (luminous flux) तथा विकिरण फ्लक्स का अनुपात । यह गुणक, विभिन्न तरंग-दैर्ध्यों के प्रकाश के लिए आँख की सुग्राहिता पर निर्भर करता है ।


logo