logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

tangent
1. स्पर्श रेखा, स्पर्शी 2. स्पर्श ज्या स्पर्शरेखा, स्पर्शीः
वह रेखा जो किसी वक्र अथवा पृष्ठ को केवल स्पर्श करे । वक्र की किसी छेदन-रेखा की सीमांत स्थिति जिसमें उसके वे दो बिंदु जिसमें रेखा वक्र को काटती है, परस्पर संपाती हो जाते हैं ।
2. स्पर्शज्याः किसी कोण की एक भुजा के किसी बिंदु से खींची गई लंब रेखा और कोण की दोनों भुजाओं से बने त्रिभुज में इस लंब भुजा और आधार भुजा का अनुपात ।

tangent galvanometer
टैंजेंट गैलवैनोमीटर ( = स्पर्शज्य धारामापी)
गैल्वैनोमीटर जिसमें छोटी चुंबकीय़ सूची ताँबे के विद्युत् रोधी आवरण युक्त तार की बड़ी त्रिज्या वाली वृत्ताकार कुंडली के केन्द्र पर कीलकित (pivoted) रहती है । कुंडली का समतल चुंबकीय याम्योत्तर मे समायोजित किया जाता है । इस अवस्था में कुंडली मे प्रवाहित धारा I सूची के विक्षेप कोण θ की स्पर्शज्या का समानुपाती होती है ।
अर्थात् I = K tan θ, K परिवर्तन गुणांक (reduction factor) कहलाता है ।

tangential equation
स्पर्शरेखीय समीकरण
शांकवों को निरूपित करने वाले समघात समीकरणों का एक प्रकार जिसमें किसी शांकव का व्यापक निरूपण निम्नलिखित हैः al1 + bm2 + cn2 + 2fmn + 2gnl + 2hlm = 0 संगत बिंदु-समीकरण Ax2 + By2 + cz2 + 2fyz + 2gzx + 2hxy = 0 जहाँ A, B, …...सारणिक (Formula) के सहखंड हैं ।

tangential velocity
स्पर्शरेखीय वेग
किसी गतिमान कण के वेग का उसके पथ के किसी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा की दिशआ में विघटित अंश ।

tank circuit
टैंक-परिपथ / टंकी-परिपथ
एक प्रकार का विद्युत् परिपथ जो अनुनाद आवृत्ति के दोनों ओर सतत रूप से वितरित आवृत्ति बैंड मे विद्युत् ऊर्जा का संचय कर सकताहै । इसका एक उदाहरण पार्श्वबद्ध कुंडली और संधारित्र हैं । इस परिपथ की वरण - क्षमता Q गुणक के समानुपाती होती है ।

tape
फीता / टेप
1. सूचनाका संचन करने के लिए एक माध्यम । चुंबकीय फीता, छिद्रित फीता आदि इसके उदाहरण हैं ।
2. विद्युत् रोधन के काम में आने वाली एक पट्टी जो किसी विद्युत् रोधी की बनी होती है ।

tape feed
फीता भारण
कंप्यूटर या दत्त सामग्री प्रसाधक अन्य किसी मशीन द्वारा पढ़ी अथवा संवेदन की जाने वाले टेप का भरण करने वाली यंत्रावली ।

tape recorder
टेप रिकार्डर / फीता अभिलेखित्र
एक प्रकार की यांत्रिक युक्ति जो संगीत वाक् अंकीय सिग्नल या अन्य श्रव्यावृत्ति वाली सामग्री के अभिलेखन में काम आती है । इस युक्ति द्वारा अभिलेखन के दौरान प्रथम ध्वनि को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है जिससे फिर कागज या प्लास्टिक की टेप पर निलंबित लोह आक्साइड के कणों पर ध्वनि के संगत चुंबकीय चित्राम अंकित हो जाता ह । प्रतिश्रवण के दौरान यह चुंबकीय चित्राम पुनः विद्युत् ऊर्जा मे बदल जाता है जो फिर हेडफोन या स्पीकरों के माध्यम से पुनः ध्वनि में परिवर्तित हो जाता ह । अभिलेखित्र सामग्री को किसी दोलनद्रशी, दृश्य सूचक या ग्राफीय अभिलेखित्र द्वारा दृश्य रूप में परिवप्तित किया जा सकता है । टेप रिकार्डर का उपयोग दूरदर्शन प्रोग्रामों के लिए दृश्य सामग्री को चुंबकीय रूप मे अभिलेखित करने के लिए भी किया जाता है ।

target
लक्ष्य
1. कैमरा-नलिका में काम आने वाली एक संरचना जिसमें एक संचय पृष्ठ का क्रमवीक्षण इलेक्ट्रॉन-किरणपुंज द्वारा किया जाता है । इस प्रक्रिया से पृष्ठ पर संचयित आवेश घनत्व चित्राम के संगत निर्गत सिग्नल धारा उत्पन्न होती है ।
2. ऐक्स-किरण-नलिका में एक इलेक्ट्रोड अथवा इसका एक अंश जिस पर इलेक्ट्रॉन-किरणपुंज को फोकस किया जाता है, जिससे फिर ऐक्स-किरणों का उत्सर्जन होता है । इसे कैथोड भी कहते हैं ।
3. रेडार के प्रसंग में रेडार द्वारा खोज या चौकसी से संबद्ध कोई विशिष्ट वस्तु जो रेडार-अभिग्राही के प्रति ऊर्जा का वापस परावर्तन कर देती है ।

target
लक्ष्य
कोई भी पदार्थ अथवा वस्तु जिस पर किरणन (irradiation) किया जाए अथवा कणों की बमबारी हो ।
(क) ऐक्स-किरण-नलिका का ऐनोड या उससे सम्पर्कित प्रति-कैथोड (anti-cathode) जिस पर कैथोड किरणें फ़ोकस होती हैं और जहाँ से ऐक्स-किरणें उत्पन्न होती हैं ।
(ख) कोई वस्तु जिसकी ओर रेडार की किरणावली भेजी जाए और जहाँ से वह परावर्तित होकर लौटे ।


logo