logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

thyristor
थायरिस्टर
थाइरोट्रॉन के अभिलक्षणों वाला एक ट्रांजिस्टर । इसमें संग्राहक धारा ज्यों ही क्रांतिक मान तक पहुंचती है त्यों ही इसका ऐल्फा 1 से अदिक बढ़ जाता है जिससे एक अति क्षिप्र ट्रिगर प्राप्त होता है ।

time
समय, काल, अवधि
दो घटनाओं के बीच की अवधि अथवा अंतराल । इसका मापन पृथ्वी के चारों ओर खगोलीय पिंडों की गति के आधार पर किया जाता है ।

time base
समयाधार
कैथोड किरण नलिका के पर्दे पर प्रसर्प परिपथ क्रिया द्वारा बनी हुई एक रेखा । रेडार मे यह रेखा प्रेषित स्पंदों की तुलयकालीन होती है जिससे लक्ष्य का परास रेखा के साथ - साथ प्रतिध्वनि सिग्नल की दूरी द्वारा दर्शाये गये समय के फलन के रूप में निर्धारित किया जाता है । टेलिविजन में रखा और फ्रेम - क्रमवीक्षण के लिए दो समयाधारों का उपयोग किया जाता है । समयाधार का मूल अंश परिपथ का कालांक है जिससे वोल्टता या धारा का उत्कर्ष अथवा पतन होता है । इस कार्य के लिए प्रायः दंतचक्रीय वोल्टता का उपयोग किया जाता है । समयाधार उत्पन्न करने वाला परिपथ समयाधार जनित्र या प्रसर्प जनित्र कहलाता है ।

time constant
काल नियतांक / कालांक
विद्युत् परिपथ में वोल्टता लगाने पर काल की वह अवधि जिसके दौरान वोल्टता या धारा अपने स्थायी अंतिम मान के 63.2% तक पहुँच जाती है अथवा वोल्टता हटाने पर जिसके दौरान वोल्टता या धारा अपने स्थायी अंतिम मान के लगभग 37% रह जाती है । यदि किसी कुंडली का प्रेरण L हेनरी और प्रतिरोध R ओम हो तो इसका कालांक L/R होगा । इसी प्रकार R ओम प्रतिरोध के साथ श्रेणीबद्ध C फैरड धारिता वाले संधारित्र का कालांक RC होगा ।

time delay
काल-विलंब
1. विद्युत् परिपथ में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक सिग्नल पहुँचने में लगा हुआ समय ।
2. आकाश में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक तरंग के पहुँचने में लगा हुआ समय ।
3. निर्देशित मिसाइल तंत्र आदि में आज्ञा देने के पश्चात् इसका पालन प्रारंभ होने तक लगा हुआ कुल समय ।

time discriminator
काल विविक्तिकर
एक इलेक्ट्रॉनीय परिपथ जिसमें निर्गम की दिशआ और परिमाण दो स्पंद और उनके समय अनुक्रम के बीच के कालांतर का फलन होता है ।

time lag
काल पश्चता, समय पश्चता
1. किसी परिपथ विच्छेदक रिले या इसी प्रकार के अन्य उपकरण मे किसी एक परिपथ के बंद होने से मुख्य धारा परिपथ के बंद होने तक का समय ।
2. प्राथमिक आयननकारी घटना के होने और गणित्र द्वारा इसके गणना के बीच का समय ।

time modulation
काल मॉडुलन
एक प्रकार का मॉडुलन जिसमें किसी तरंगाकृति के निश्चित भाग के घटित होने का समय मॉडुलक सिग्नल के अनुसार बदला जाता है ।

time series
काल श्रेणी
किसी वयष्टिक अथवा सामूहिक परिघटना के मात्रात्मक अभिलक्षणों के ऐसे क्रमित प्रेक्षणों का समुच्चय जो अलग-अलग समयों पर प्रेक्षित किए गए हों । जैसे, किसी महीने में किसी स्थान के प्रतिदिन के तापों का समुच्चय या किसी देश के कुछ सालों की जनसंख्या आदि ।

time switch
कालस्विच
घड़ी द्वारा नियंत्रित एक स्विच जो किसी परिपथ को पूर्व निश्चित एक अथवा समयों पर चालू या बंद करने के काम आता है । इसका उपयोग रात्रि को प्रकाश चालू करने, अभिलेखित्र मे यथासमय अभिलेखन चालू या बंद करने । रेडियो मे यथासमय प्रोग्राम चालू करने आदि में किया जाता है ।


logo