logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

self inductance
स्वप्रेरकत्व
किसी परिपथ से संबद्ध चुंबकीय क्लक्स एवं उस परिपथ में फ्लक्स पैदा करने वाली विद्युत् - धारा के बीच का अनुपात ।

self inductane (=coefficient of self induction)
स्व-प्रेरकत्व
किसी परिपथ के उस गुणधर्म का परिमाण जिसके कारण उसमें विद्युत् -धारा के परिवर्तन से स्व - प्रेरण के द्वारा वि.वा.ब. उत्पन्न हो जाता है । यदि यह वि.वा.ब. e हो तो (Formula) जहाँ (Formula) तो उस परिपथ की विद्युत - धारा के समय सापेक्ष परिवर्तन की दर है और एक स्थिरांक है ।
यह स्थिरांक ही उस परिपथ का स्व - प्रेरकत्व या स्व - प्रेरण गुणांक कहलाता है । इसके मात्रक का नाम हैनरी है । इसे प्रेरकत्व भी कहते हैं । यदि परिपथ कई घेरों की कुंडली के रूप में हो तो उसका स्वप्रेरकत्व कुंडली के क्षेत्रफल तथा फेरों की संख्या पर निर्भर होता है और उसके गर्भ में लोहा रखने से उसका मान बढ़ जाता है ।

self-conjugate triangle
संवसंयुग्मी त्रिभुज
वह त्रिभुज जिसका कोई भी शीर्ष और सम्मुख भुजा किसी संकव के संदर्भ मे क्रमशः एक दूसरे का ध्रुव और ध्रुवी हों ।

semi-circle
अर्ध वृत्त
वृत्त का आधा भाग; व्यास द्वारा काटे हुए वृत्त के दो भागों में से कोई एक भाग ।

semi-group
सामि समूह
कोई समुच्चय जिसमें एक द्वि-आधारी संक्रिया परिभाषित हो ।

semiconductor
अर्धचालक
एक ऐसा पदार्थ जिसकी प्रतिरोधकता विद्युत्रोधी और चालक की प्रतिरोधकता के बीच में होती है । ताप के कुछ परास में अर्धचालक के आवशेवाहकों का घनत्व ताप वृद्धि के साथ - साथ बढ़ जाता है । इसमें आवेश वाहक प्रायः इलेक्ट्रॉन होते हैं परंतु कई अर्धचालकों में दो प्रकार के आवेश वाहक होते हैं - ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन एवं धनात्मक छिद्र । अर्धचालक के वैद्युत गुणधर्म अपद्रव्यों की उपस्थिति से अत्यधइक प्रभावित होते हैं । जर्मेनियम, सिलिनियम, सिलिकॉन आदि अर्धचालकों के कुछ उदाहरम हैं । डायोड, प्रकाश सेल, थर्मिस्टर और ट्रांजिस्टर आदि में इसका अत्यधिक उपयोग होता है ।

semiconductor device
अर्धचालक युक्ति
एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनीय युक्ति जिसके मूल अभिलक्षण किसी अर्ध चालक के अंदर आवेश वाहकों के प्रवाह पर निर्भर करते हैं ।

semiconductor diode
अर्धचालक डायोड
1. दो इलेक्ट्रोड वाली एक अर्धचालक युक्ति जो अर्धचालक में p और n प्रकार के द्रव्य के मध्य की संधि के दिष्टकारी गुणधर्मों का उपयोग करती है । इसका उदाहरण संधि डायोड है ।
2. दो इलेक्ट्रोड वाली एक अर्धचालक युक्ति जो किसी अर्धचालक पदार्थ के साथ लगे तीक्ष्ण तार बिंदु के दिष्टकारी गुणधर्मों का उपयोग करती है । इसका उदाहरण बिंदु संपर्क डायोड है ।

semiconductor junction
अर्धचालक संधि
अर्धचालक के बीच की एक संधि । यह संधि प्रायः n प्रकार और p प्रकार के अर्धचालकों के बीच होती है ।

semipermeable membrane
अर्धपारगम्य झिल्ली
अपोहन (dialysis) और परासरण (osmosis) के प्रयोगों में प्रयुक्त होने वाली ऐसी झिल्ली जिसमें से विलायक (solvent) और उसें घुले हुए किसी प्रकार के अणु तो पार निकल जाते हैं किन्तु अन्य प्रकार के अणु पार नहीं निकल सकते । साधारणतया बड़े अणु ही रूक जाते हैं परन्तु सदैव ऐसा नहीं होता जैसे, कॉपर फ़ैरोसाइनाइड की झिल्ली के छिद्र शक्कर के अणुओं के व्यास से सौ गुने से भी अधिक बड़े होते हैं परन्तु यह झिल्ली उनको पार नहीं जाने देती । जीव वस्ति (animal bladder), जीवित कोशिकाएँ (living cells), चर्म पत्र (parchment ) ऐसी झिल्लियों के अन्य उदाहरण हैं ।


logo