logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

secular trend
दीर्घकालिक उपनति
काफी लंबी अवधि, जैसे शताब्दियों तक फैली हुई काल श्रेणी की उपनति ।

Seeback effect
जैबेक प्रभाव
जर्मन भौतिकीविद् जे.टे. जेबेक (J.T. Seeback) द्वारा 1821 में आविष्कृत घटना । एक ही परिपथ में स्थित दो भिन्न - भिन्न धातुओं के संधि स्थलों के ताप में अंतर होने के कारण परिपथ में विद्युत् वाहक बल उत्पन्न होता है । इस घटना को जेबेक (Seeback) प्रभाव कहते हैं । जेबेक प्रभाव का कारण यह है कि भिन्न - भिन्न धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉनों का घनत्व भिन्न - भिन्न होता है । यह धातु के ताप पर ही निर्भर होता है । जब दो अलग - अलग धातुओं को जोड़ करके संधि (Junction) बनाई जाती है तो इलेक्ट्रॉन एक से दूसरी में विसरित होते है । अतः संधि वि.वा.ब. का स्रोत बन जाती है । यदि विभिन्न धातुओं के दो तारों के दोनों सिरे जोड़ कर एक परिपथ बनाया जाए और यदि दोनों संधियाँ एक ही ताप पर हों तो एक संधि पर इलेक्ट्रॉनों की प्रवृत्ति द्वारा निराकरण हो जाता है । परन्तु जब दोनों संधियाँ भिन्न तापों पर होती हैं तो परिणामी इलेक्ट्रॉन प्रवाह होने लगता है जिसकी प्रबलता उनके तापान्तर पर निर्भर होती है ।

Seeback effect
जैबेक-प्रभाव
जैबेक द्वारा बताया गया एक प्रभाव जिसमें असम संरचना के दो समांग वैद्युत चालकों से बने हुए परिपथ की संधियों के मध्य तापांतर द्वारा एक विद्युत् वाहक बल उत्पन्न होता है असमांग चालक में यह विद्युत् वाहक बल असमांग क्षेत्र में ताप - प्रवणता के द्वारा उत्पन्न होता है । धारा का परिणाम और दीशा - चालक की धातुओं पर और संधियों के बीच तापन दर पर निर्भर करती है ।

seed
बीज
अर्धचालक पदार्थ का एक लघु एकल क्रिस्टल जिसका उपयोग अर्धचालक बेफर काटने में काम आने वाले एक वृहत् एकल क्रिस्टल की वृद्धि का प्रारंभ करने के लिए किया जाता है । इसके लिए काम ने वाली तकनीक जोक्रेलेस्की तकनीक (Czochralski technique) कहलाती है ।

segment
खंड
किसी रेखा अथवा समतल द्वारा किसी आकृति का कटा हुआ एक भाग ।

Segre chart
सेग्रे चार्ट
सेग्रे द्वारा प्रितपादित एख आलेख जिसमें न्यूक्लिआइडों की प्रोटॉन संख्या, न्यूट्रॉन संख्या के सापेक्ष आलेखित की जाती है । इस आलेख में 1 प्रवणता वाली रेखा पर अथा उसके आस - पास स्थायी न्यूक्लिआइड पाये जाता हैं । यह रेखा स्थायित्व रेखा कहलाती है । उच्च परमाणु क्रमांक वाले न्यूक्लिआइडों के लिए यह प्रवणता कुछ घट जाती है । इस रेखा से दूर सभी न्यक्लिआइड अस्थायी होते हैं ।

seismograph
भूकंप लेखी
दूर के भूकंप से उत्पन्न होकर पृथ्वी में संचरित्र होने वाली तरंग गति को अंकित करन का उपकरण । सिद्धाततः इसमें एक बहुत भारी लोलक होता है जो अपने निलंबन बिंदु पर लगने वाले बलों के कारम दोलन करने लगता है । ये दो प्रकार के होते हैं । एक के द्वारा कंपन के क्षैतिज घटक और दूसेर के द्वारा ऊर्ध्वाधर घटक अंकित किए जाते हैं ।

seismology
भूकम्प विज्ञान
भू-भौतिकी की एक शाखा जिसमें भूकंपों से उत्पन्न होने वाली तरंगों से पृथ्वी की संरचना का अध्ययन किया जाता है । इस अध्ययन के लिए भू - पृष्ठ के विभिन्न स्थलों पर भूकंप लेखी उपकरण लगाए जाते हैं जो भूमिगत और भूपृष्‍ठ के साथ - साथ चलने वाली विभिन्न प्रकार की तरंगों के आगमन को रिकार्ड कर लेते हैं ।

selective absorption
वारणात्मक अवशोषण
विकिरण के कुछ विशएष तरंग-दैर्ध्यों का अन्य तरंग - दैर्यों की अपेक्षा अधिक अवशोषण । जैसे हरे वर्ण के वरणात्मक अवशोषण का अर्थ होता है कि हरा वर्ण अन्य वर्णों की अपेक्षा अधिक अवशोषित होता है । रंगीन, काँच, रंजक द्रव्य आदि वरणात्मक अवशोषण करते हैं ।
रंजक का रंग परावर्तित प्रकाश द्वारा और रंगीन काँच का रंग पारगमित प्रकाश द्वारा निर्धारित होता है । यदि सभी तरंग - दैर्ध्य समान रूप से अवशोषित होते हों तो अवशोषण उदासीन (neutral) कहलाता है । सबी पदार्थ विकिरण स्पेक्ट्रम के किसी न किसी भाग का अधिक अवशोषण करते हैं । बहुत से रंगहीन पारदर्शी पदार्थ अवरक्त और पराबैंगनी क्षेत्र में वरणात्मक अवशोषण करते है ।

selective interference
वर्णात्मक व्यतिकरण
एक प्रकार का व्यतिकरण जिसकी ऊर्जा एक संकीर्ण आवृत्ति परिसर मे ही संकेद्रित रहती है । रेडियो - संचार के प्रसंग में आयनमंडल से परावर्तित होकर भूमि पर ने वाली रेडोय - तरंगों के उन मॉडुलित घटकों के बीच व्यतिकरम जिनका परावर्तन आयनमंडल की विभिन्न ऊँचाईयों से होता है ।


logo